Breaking News

बारिश के चलते पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप से हुआ बाहर ..

Jdnews vision…

पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है. टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन का साइड-इफेक्ट ऐसा हुआ है कि बाबर आजम की टीम का अभी एक मैच बाकी है लेकिन वो इससे पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

फ्लोरिडा में बारिश के चलते आयरलैंड और अमेरिका का मैच नहीं हो पाया और अमेरिकी टीम को एक अंक और मिला. इसके साथ ही वो सुपर-8 में पहुंच गई. वहीं पाकिस्तान की टीम सुपर-8 की रेस से बाहर हो गई.

पाकिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में बेहद खराब शुरुआत की थी. बाबर आजम की कप्तानी में यह टीम अपने शुरू के दोनों मुकाबले हार गई थी. इस हार से 2022 एडिशन में फाइनल खेलने वाली पाकिस्तानी टीम पर ग्रुप स्टेज से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था. इसके बाद टीम ने कनाडा को हराकर जीत का खाता खोला, फिर भारत ने अमेरिका को हराया. इससे पाकिस्तान की उम्मीदें कुछ देर के लिए जगी थीं लेकिन अब यह पूरी तरह खत्म हो गई है. पाकिस्तान का अंतिम मुकाबला 16 जून को आयरलैंड के खिलाफ होना है. फ्लोरिडा में होने वाला यह मैच टीम के लिए सिर्फ औपचारिक होगा।

क्यों ग्रुप स्टेज से ही बाहर हुआ पाकिस्तान?

पाकिस्तान की टीम सुपर-8 के राउंड में जाने के लिए अपनी जीत के अलावा अमेरिका की हार पर भी निर्भर थी. अमेरिका अगर अपने बचे हुए दोनों मैच हार जाती, तो कप्तान बाबर आजम की कप्तानी में इस टीम के पास आयरलैंड को हराकर आगे बढ़ने का मौका होता. अमेरिका को भारत ने तो हरा दिया, लेकिन आयरलैंड के खिलाफ होने वाला मुकाबला बारिश के कारण मैदान गिला होने के कारण रद्द हो गया. इससे अमेरिका को अंक मिल गया और उसके 5 अंक हो गए. पाकिस्तान जीतकर भी 4 अंक तक ही पहुंच सकता है, इसलिए वह टूर्नामेंट से बाहर हो गया. ये तो थे मैथेमेटिकल कारण लेकिन टीम को इस बुरी स्थिति में पहुंचाने के पीछे और भी कई कारण हैं.

आपसी मतभेद ने टीम को डुबोया

पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच आपसी मतभेद टीम के खराब प्रदर्शन का सबसे बड़ा कारण रहा. टूर्नामेंट के दौरान टीम एकजुट नहीं दिखी. इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर कटे हुए नजर आए. वहीं ये भी खबर थी कि शाहीन अफरीदी और बाबर आजम के बीच बातचीत बंद है. हालांकि, गेंदबाजों ने तो दम दिखाया लेकिन बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी भी इस बार नहीं चल सकी. दोनों ने मिलकर 183 रन बनाए लेकिन काफी धीमी बल्लेबाजी की।

टीम के मिडिल ऑर्डर और लोअर ऑर्डर का फ्लॉप शो जारी रहा. उस्मान खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, आजम खान और शादाब खान बुरी तरह फेल हो गए. इसका नतीजा रहा कि पाकिस्तान पहले अमेरिका फिर भारत से हार गया और अब टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है. इसके अलावा बाबर आजम की कप्तानी एक बार फिर टीम के लिए कमजोर कड़ी साबित हुई.

निशाने पर ये खिलाड़ी

अमेरिका और भारत से मिली शर्मनाक हार के बाद PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने बड़ी सर्जरी की बात कही थी. पहले से ही कई खिलाड़ी निशाने पर थे, अब टीम के टूर्नामेंट से बाहर हो जाने के बाद टीम में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं. USA से हार के बाद भी पाकिस्तानी टीम में थोड़े-बहुत फेरबदल किए गए थे, जिसमें आजम खान का पत्ता टीम से साफ हुआ था.अब ओपनर सायम अयूब, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, उस्मान खान जैसे खिलाड़ियों पर PCB के एक्शन की गाज गिर सकती है. वहीं जिओ न्यूज की खबर के मुताबिक, खराब प्रदर्शन के बावजूद बाबर आजम की कप्तानी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक रह सकती है।

About admin

Check Also

विवाहिता ने फाँसी लगाकर किया आत्महत्या…

Jdnews vision… लखनऊ: :गोसाईंगंज क्षेत्र के सिटकिहा खुर्द गाँव मे एक विवाहिता ने फाँसी लगाकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *