Jdñews Vision…
…कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कृपा शंकर मिश्र ने लिया हालचाल व करी शीघ्र स्वस्थ होने की कामना…
लखनऊ: : 04-11-2024 दिन सोमवार उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनीष वर्मा की माता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी स्व चंद्रिका प्रसाद वर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती सुन्दरी की तबीयत अचानक ख़राब हो गई जिन्हें परिजनों ने हजरतगंज स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। जहां अब उनकी हालत में पहले से सुधार है व वह अब खतरे से बाहर है। डॉ मनीष वर्मा ने बताया कि माता जी पिछले एक वर्ष से पैरालिसिस से ग्रसित हैं कल रात अचानक उनका रक्त शर्करा लेबल बेहद कम हो गया उन्हें सांस लेने भी काफी दिक्कत हो रही थी और उनके डायबिटिक कोमा में जाने के ख़तरे को देखते हुए आनन फानन में इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी होने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सहकारिता प्रकोष्ठ के चेयरमैन कृपा शंकर मिश्र, महासचिव विमलेश तिवारी, पूर्व पार्षद रविशंकर मिश्र,शहर अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ एम डी मुस्तफा आदि ने माता जी के स्वास्थ्य की जानकारी ली व उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए डॉ मनीष वर्मा व परिजनों का हौसला बढ़ाया पूर्व विधायक एवं उत्तर प्रदेश समन्वय समिति के सदस्य श्याम किशोर शुक्ल जी ने फोन पर ख़ैर ख़बर लेकर स्वास्थ्य लाभ की कामना करी।