Jdnews Vision…
लखनऊ: : -29 नवम्बर : : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सहकारिता प्रकोष्ठ में प्रदेश अध्यक्ष कृपा शंकर मिश्र के सुपौत्र मास्टर हार्दिक मिश्रा का जन्मदिवस बड़ी धूमधाम से प्रवक्ता डॉ मनीष वर्मा के नेतृत्व मनाया गया।इस अवसर डॉ मनीष वर्मा ने हार्दिक को आशीर्वाद देते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी तथा लखनऊ महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ एम डी मुस्तफा, उपाध्यक्ष अतीक अंसारी,आकाश तिवारी, कुनाल विश्वकर्मा आदि के साथ विभिन्न चौराहों पर गरीबों में फल, मिष्ठान, बिस्कुट आदि वितरण किया। वही दूसरी तरफ़ कृपा शंकर मिश्र ने अपने घर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन कर जन्मदिन मनाया।
Check Also
*त्याग से तपस्या की ओर: राघव ऋषि जी
Jdñews Vision गोरखपुर: :कौड़ीराम: :उपनगर कौड़ीराम के सर्वोदय किसान इंटर कॉलेज में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा …