Jdnews Vision…
(पीड़ित सेना के इंस्पेक्टर ने सीएम जनसुनवाई पोर्टल समेत पुलिस के उच्चाधिकारियो व मोहनलालगंज पुलिस से शिकायत,कहां जबरन प्लाट पर निर्माण करने से पूर्व विधायक व गुर्गो ने रोका,काम करने के एवज में मांगी पांच लाख रूपये की रंगदारी)…
लखनऊ : : मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के बिन्दौवा गांव में चार साल पहले खरीदी गयी तीन बिस्वा जमीन पर निर्माण करा रहे एसएसबी के इंस्पेक्टर ने सपा के पूर्व विधायक व उनके गुर्गो पर बीते शुक्रवार को जबरन काम बंद कराकर मजदूरो को भगाने व पांच लाख रंगदारी देने के बाद ही काम कराने का आरोप लगाते हुये सीएम जनसुनवाई पोर्टल समेत पुलिस के अधिकारियो व स्थानीय पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की हैं।पुलिस शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये जांच में जुट गयी हैं।
बांदा जनपद के नरैनी निवासी सनातन कुमार ने सीएम जनसुनवाई पोर्टल समेत पुलिस के उच्चाधिकारियो को भेजे गये शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुये बताया वो एसएसबी में निरीक्षक के पद पर जम्मू कश्मीर में तैनात है,2021 में मोहनलालगंज के बिन्दौवा गांव निवासी गरीबे से तीन बिसुवा जमीन खरीदकर उसमें पिलर गड़वा दिये थे।निरीक्षक सनातन ने बताया बीते शुक्रवार की सुबह वो अपनी जमीन पर पक्की बाउड्री का निर्माण कराने के लिये मजदूरो व जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे थे तभी सपा के पूर्व विधायक अम्बरीश पुष्कर व उनके गुर्गे संतराम अपने आठ दस साथियो के साथ मौके पर आ धमके ओर मजदूरो को मौके से भगाकर जबरन काम बंद करा दिया।पीड़ित निरीक्षक ने बताया जब उसने विरोध जताया तो सन्तराम ने कहा ये विधायक का इलाका है यहा निर्माण व काम कराने के लिये उनकी परमिशन व चढावा चढाने के बाद ही काम कर पाओगे।तुम्हे काम करने के एवज में पांच लाख की रंगदारी देनी होगी।जिसके बाद वो सहम गया ओर तत्काल पुलिस को सूचना देने के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।पीड़ित निरीक्षक ने बताया जब उसने शनिवार को दोबारा काम शुरू किया गया पूर्व विधायक के गुर्गे ने रंगदारी ना देने पर बाउड्री वाला गिराने की भी धमकी दी।पीड़ित ने बताया उसने खून पसीने की कमाई से जुटाये पैसे व बैंक से 18लाख रूपये का लोन लेकर किसी तरह प्लाट खरीदकर परिवार के रहने के लिये घर बनाने का सोचा था।एसीपी रजनीश वर्मा ने एसएसबी के इंस्पेक्टर समेत जमीन बेचने वाले किसान ने भी शिकायत की है दोनो पक्षो के द्वारा की गयी शिकायत की जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी।
किसान ने बेची गयी जमीन से ज्यादा जमीन कब्जाने का लगाया आरोप….
सेना के इंस्पेक्टर समेत अन्य जवानो को जमीन बेचने वाले किसान गरीबे निवासी बिन्दौवा ने स्थानीय पुलिस समेत अधिकारियो को शिकायती पत्र भेजकर विधायक व उनके गुर्गो का बचाव करते हुये सेना के निरीक्षक व उनके साथियो पर खरीदी गयी जमीन से ज्यादा जमीन कब्जाने समेत मदद मंगाने पर विधायक व उनके सहयोगियो के मौके पर आने पर निरीक्षक व उनके साथियो पर जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करने का भी आरोप लगाया है।