गोंडा जेडी न्यूज़ विजन
हरीश गुप्ता जिला संवाददाता
गोंडा : : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में एवं जिला विज्ञान क्लब गोंडा द्वारा महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर गोंडा स्वच्छ पर्यावरण स्वस्थ जीवन थीम पर विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उद्यान अधिकारी रश्मि शर्मा रही जबकि विशिष्ट अतिथि जिला विज्ञान क्लब गोंडा की समन्वयक और लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय की वनस्पति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ. रेखा शर्मा एवं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बेलसर शैलेंद्र प्रताप सिंह मोनू सिंह रहे। सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना दिव्यांशी उपाध्याय ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि पौधरोपण जीवन के लिए बेहद जरूरी है। आक्सीजन देने वाले पौधों की महत्ता को दरकिनार नहीं किया जा सकता। बढ़ती जनसंख्या और घटते पेड़-पौधे मानव जीवन के अस्तित्व के लिए ख़तरा हैं। पर्यावरण संतुलन से ही मानव सुरक्षित व खुशहाल रहेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला विज्ञान क्लब की समन्वयक एवं लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय की प्रोफेसर डॉ रेखा शर्मा ने कहा कि
स्वस्थ रहने के लिए पुन:भारतीय संस्कृति की ओर लौटना होगा इस जीवन शैली को अपनाना होगा अपने आहार विचार और पर्यावरण को स्वच्छ रखना होगा तभी हम एक स्वस्थ व स्वच्छ का भारत का निर्माण कर सकेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला एवं मंडलीय अध्यक्ष अजीत सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत कर उनके प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को नगर पंचायत बेलसर अध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेंद्र प्रताप उर्फ मोनू सिंह, दयानंद सिंह ए डीओ आईएसबी बेलसर, मजहरूल हक अंसारी आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अशोक कुमार किया। कार्यक्रम प्रभारी सुभाष चंद्र जायसवाल ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विज्ञान जागरूकता एवं स्वच्छता विषय पर पर रंगोली एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं अभय तिवारी, दृष्टि, सोनाली तिवारी, महक बानो, काजल मिश्रा,मैविश बानो, मनीषा कन्नौजिया आदि को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।स्वच्छ पर्यावरण स्वस्थ जीवन इस थीम को साकार करती हुई जिला उद्यान अधिकारी रश्मि शर्मा ने छात्र-छात्राओं को 100 से अधिक औषधीय पौधों को छात्र – छात्राओं को वितरित किया। जिसमे मुख्य रूप से लेमन, एलोवेरा, गुलाब, तुलसी मोरिंगा, अजूबा, करौंदा, स्नेक प्लांट, कॉसमस, गेंदा, शिमला मिर्च और इलायची मुख्य रूप से रहा। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट आनंद कुमार पांडे के नेतृत्व में अतिथियों के सम्मान में गॉड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान लखनऊ के कलाकारों द्वारा कठपुतली नृत्य के माध्यम से छात्र – छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर राकेश कुमार शुक्ल, कन्हैयालाल, सुग्रीव प्रसाद, रंजीत कुमार, सतपाल सिंह, उमेश चंद गुप्ता, लक्ष्मी नारायण मिश्रा, विशाल वर्मा, पवन कुमार सिंह, मोहम्मद यूनुस, रामेश्वर प्रताप सिंह, देवेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव आदि के साथ समस्त शिक्षक ,शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।