Jdnews Vision.
लखनऊ : : 6 दिसंबर नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर
लखनऊ के पॉलिटेक्निक चौराहे पर इंदिरा नगर के सैकड़ो वार्डनो ने यातायात जागरूकता कार्यक्रम कर आम जनमानस जो यातायात नियमों की जानकारी देते हुए जागरूक किया। उक्त कार्यक्रम में सम्मलित होने वालो में राजेंद्र प्रसाद,के आर पाल, अश्वनी जायसवाल, मनोज मिश्रा,प्रदीप शुक्ला,आर आर जैसवार,महेश वाल्मीक,सुबोध पाठक,डी के पुरुषोत्तम,यश पाल सिंह,रवि सक्सेना, शरद मल्होत्रा, मुस्तकीम,इरफान हुसैन,अहिवरन सिंह, बनी सिंह,अनिल त्रिपाठी,आलोक सक्सेना,देवाशीष राय, दीपक श्रीवास्तव,वी एस कनौजिया,पवन शुक्ला,जगदीश यादव, आशीष यादव, अनुराग पाल,अमलेश जायसवाल आदि लोग मौजूद थे