Breaking News

ऑपरेशन स्ट्रीट के तहत कार्यवाही…

Jdnews Vision..

रणजीत सिंह की रिपोर्ट..

ऑपरेशन स्ट्रीट के तहत कार्यवाही..
थाना तोरवा और तारबाहर थाना क्षेत्रों में की गई पैदल पेट्रोलिंग
०अब सड़क पर घूम रहे और अड्डेबाजी करने वाले असामाजिक तत्वों की खैर नहीं..
०सुनसान इलाको में की गई लगातार कार्यवाही.
शराब दुकानों से कुछ दूरी पर एवं सुनसान जगहो पर असामाजिक तत्वों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जयसवाल के योजना अनुसार CSP कोतवाली अक्षय साबद्रा IPS, सुमित धोत्रे IPS द्वारा थाना प्रभारी हम हमराह स्टाफ़ के साथ तोरवा एवं तारबहार क्षेत्र में पैदल गश्त किया गया।
उक्त गश्त एवं चेकिंग के दौरान लगभग 25 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई दोनों थानों में मिलाकर की गई है।शराब दुकानोंके आस पास अचानक सेदबिश देकर असामाजिक तत्वों को भगाया गया है और हाथों में सख़्त हिदायत दी गई है कि किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि या नशाखोरी के सख़्त से सख़्त कार्यवाही की जाएगी।
उक्त कार्यवाही में अक्षय प्रमोद साबद्रा IPS, सुमित धोत्रे IPS, थाना प्रभारी तोरवा, थाना प्रभारी तारबाहर तथा अन्य आरक्षक सकारात्मक रूप से सक्रिय रहे।

About admin

Check Also

गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

श्री सत्य साईं विद्याविहार रामकृष्णपुरम में गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। ट्रस्ट के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *