Breaking News

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर 7 दिन का राष्ट्रीय शोक

 Jdñews Vision…

नई दिल्ली: : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दिल्ली के एम्स में गुरुवार रात निधन हो गया. मनमोहन सिंह के निधन से देशभर में शोक की लहर है. केंद्र सरकार की ओर से दुख की इस घड़ी में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है।

वहीं शुक्रवार को 11 बजे पूर्व प्रधानमंत्र को श्रद्धांजलि देने के लिए कैबिनेट की बैठक होगी.

बता दें कि आर्थिक सुधारों के प्रणेता पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार रात यहां निधन हो गया. वह 92 साल के थे. एम्स दिल्ली ने मनमोहन सिंह के निधन की घोषणा की. उन्हें गंभीर हालत में रात करीब साढ़े आठ बजे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था.

एम्स ने एक बुलेटिन में कहा कि वह घर पर अचानक बेहोश हो गए थे. उन्हें घर पर तत्काल होश में लाने के प्रयास किए गए. जिसके बाद उन्हें रात आठ बजकर छह मिनट पर दिल्ली एम्स लाया गया. तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें होश में नहीं लाया जा सका और रात 9.51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

मनमोहन सिंह ने भारत के 14वें प्रधानमंत्री के रूप में 2004 से 2014 तक 10 साल देश का नेतृत्व किया. पिछले कुछ माह से उनका स्वास्थ्य खराब था. उनके परिवार में पत्नी गुरचरण सिंह और तीन बेटियां हैं. उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिलते ही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और सोनिया गांधी अस्पताल पहुंचीं.

दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक राष्ट्र के 10 साल तक प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह को दुनिया भर में उनकी आर्थिक विद्वता तथा कार्यों के लिए सम्मान दिया जाता था. उनका निधन ऐसे दिन हुआ जब कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक संपन्न हुयी. बैठक में पार्टी के सभी शीर्ष नेता मौजूद थे. कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी बेलगावी से दिल्ली रवाना हो गए हैं।

About admin

Check Also

दिल्ली-बिहार से लेकर नेपाल और चीन तक भूकंप के झटके, 6.9 रही तीव्रता…

Jdñews Vision…  नई दिल्ली: एजेंसी): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR में भूकंप के झटके महसूस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *