जेडी न्यूज विजन उत्तर प्रदेश गोण्डा
तहसील व्यूरो चीफ
अमर चन्द्र कसौंधन
श्री बानगढ़ देवी मन्दिर मनकापुर…
मनकापुर/ गोंडा : : नगर पंचायत मनकापुर अध्यक्ष दुर्गेश कुमार (बबलू सोनी) द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान किए गए अपने वादे के अनुसार प्रसिद्ध लंगूर बाबा दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर मनकापुर रेल परिसर के चबूतरे के चारों तरफ स्टील ग्रिल, टाइल्स आदि लगाकर सुंदरीकरण कराया गया है।
रेलवे स्टेशन परिसर के एकांत स्थल पर बने प्रसिद्ध लंगूर बाबा दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के खुले चबूतरे पर तमाम गंदे किस्म के लोग चबूतरे को गंदा कर देते थे जिससे मंदिर अपवित्र हो जाता था।
, मंदिर का सुंदरीकरण हो जाने से स्टेशन पर आने जाने वाले यात्री मंदिर में भगवान का दर्शन करके शीश झुकाते हैं, मंदिर की भव्यता यात्रियों का मन मोह लेती है। और यात्री भगवान का दर्शन कर अपनी यात्रा मंगलमय बनाते हैं।
नगर पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश कुमार( बबलू सोनी) के इस कार्य से नगर पंचायत मनकापुर के समस्त सभासद, बुद्धिजीवियों, नागरिकों द्वारा भूरी- भूरी प्रशंसा की जा रही है।