Breaking News

पचपेड़ी क्षेत्र में अवैध कच्ची महूआ शराब व मोटरसाइकिल बरामद…

Jdñews Vision…

रणजीत सिंह की रिपोर्ट

बिलासपुर (छ.ग.) : : पचपेड़ी क्षेत्र में संचालित अवैध कच्ची महूवा शराब पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार…

*आरोपी के कब्जे से अवैध 105.00 लीटर कच्ची महूवा शराब एवं एक मोटरसाइकिल किया गया जप्त..?

*आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश..

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) द्वारा पूर्व में थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर जिले में हो रही अवैध शराब पर अंकूश लगाने एवं अवैध करोबार करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब विक्रि के रोकथाम तथा आरोपियों के धरपकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक( ग्रामीण) बिलासपुर उदयन बेहार एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल के मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी पचपेड़ी उपनिरीक्षक श्रवण कुमार टंडन द्वारा टीम बनाकर कार्यवाही हेतु आज दिनांक 09.1.2025 को रवाना हुआ था, दौरान पेट्रोलिंग के मुखबीर से सूचना मिला कि अमित कुमार मनहर तथा उमेश कुमार मनहर दोनों निवासी बोड़सरा थाना चकरभाठा अवैध रूप से कच्ची महूवा शराब को ओखर नाला थाना पचपेड़ी के पास में खपा रहा है। उक्त सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये जिसके पालन में मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही किया गया, आरोपियों के कब्जे से विधिवत् 105.00 लीटर कच्ची महूवा शराब तथा बजाज पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक CG 06 GU 1350 को जप्त कर आरोपियो अमित कुमार मनहर पिता शिवकुमार मनहर उम्र 19 वर्ष साकिन बोड़सरा थाना चकरभाठा तथा उमेश मनहर पिता धनीराम मनहर उम्र 19 वर्ष शकीरा बोड़सरा थाना चकरभाठा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में दिनांक 09.1.25 को समक्ष पेश किया गया है।

About admin

Check Also

बस्ती: स्कूल से लौट रही छात्रा से सहपाठी ने किया दुष्कर्म, खेत में बेहोश छोड़कर भागा

Jdñews Vision… बस्ती: : छात्रा का आरोप- शिकायत करने गई तो आरोपी के माता-पिता ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *