Jdñews Vision…
रणजीत सिंह की रिपोर्ट…
बिलासपुर: : वार्ड नंबर 35 नागौराव शेष नगर वार्ड पार्षद प्रत्याशी हेतु आवेदन आज कांग्रेस भवन मे जमा किया गया!विदित हो कि वार्ड क्रमांक 35 से फायर ब्रांड, युवा नेता, मिलनसार, मृदुभाषी, प्रखर वक्ता पेशे से डॉक्टर राहुल सिंह ठाकुर ने भी आवेदन जमा करके अपनी दावेदारी मजबूती से पेश कर दी है। आज वे अपने समर्थको के साथ कांग्रेस भवन मे उपस्थित होकर कार्यालय सचिव सुभाष ठाकुर के समक्ष आवेदन जमा किया गया! युवा ऊर्जावान राहुल ठाकुर ने बताया कि वह बचपन से ही कांग्रेस संगठन के रीति नीति से काफी प्रभावित रहे हैं और यही कारण है कि आज भी अपनी पूरी निष्ठा के साथ पार्टी हित में कार्य करने सदैव तत्पर रहते हैं। राहुल ने बताया कि छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा मे सोशल मीडिया प्रभारी तथा बिलासपुर विधानसभा 2023 एवं लोकसभा चुनाव 2024 मे अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई है। अनेको नुक्कड़ सभाओ मे वक्तव्य एवं पार्टी के विचार के अनुरूप कार्य करने पर शहर मे एक प्रखर वक्ता के रूप मे पहचान भी मिली है । राहुल ने बताया सन 2011 मे एनएसयूआई उपाध्यक्ष, न्यू होराईजन डेंटल कॉलेज सकरी बिलासपुर तथा 2022 में लोकसभा उपाध्यक्ष आईटी सेल सोशल मीडिया बिलासपुर का दायित्व भी जिम्मेदारी से निभाया है। जिसके कारण वह भी कांग्रेस से टिकट की आस लगाए बैठे है और पूरा विश्वास है कि किए गए कार्यों को देखकर पार्टी उन्हें एक मौका जरूर देगी!
साथ मे अमित विश्वकर्मा (शेरू भाई), बल्ला नामदेव, सन्नी वाघमारे, पिंकल देवांगन, पप्पू देवांगन, सूरज राजगीर, महेश राजगीर, पप्पू श्रीवास आदि उपस्थित रहे!