Jdñews Vision…
रणजीत सिंह की रिपोर्ट
बिलासपुर: : नगर पालिक निगम बिलासपुर के तत्वावधान में सड़क के किनारे व्यवसाय करने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को रोजगार के साथ उनका एवं परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने के निर्देश आयुक्त नगर पालिक निगम के श्री अमित कुमार ने अधिकारियों को दिए अपर आयुक्त श्री खजांची कुम्हार के नेतृत्व में स्ट्रीट वेंडर्स का स्वास्थ्य परीक्षण नगर पालिक निगम परिसर में कराया गया जिस में बी पी शुगरत था अन्य प्रकार के ब्लड टेस्ट नि शुल्क करते हुए दवाइयां का वितरण भी कराया गया शिविर में उप उपायुक्त कुमारी दीपिका भगत ‘समाज कल्याण अधिकारी श्री मती रेणुका पिंगले सहायक परियोजना अधिकारी श्री सी पी श्रीवास्तव मिशन मैनेजर श्रीमती माया शुक्ला ‘सामुदायिक संगठ क पल्लवी क्षत्री पवन सारथी भारती प्रधान तथा सीआर पी एवं स्ट्रीट वेंडर्स उपस्थित थे।