Jdñews Vision..
अयोध्या : : संपूर्ण विश्व में दिव्यांग जनों के लिए कार्य करने वाली संस्था वोसाप (वाइस ऑफ स्पेशली एबल्ड पीपल ) के संस्थापक अध्यक्ष प्रणव देसाई का अमेरिका से आगमन आज श्री धाम अयोध्या में हुआ।पूरे विश्व में 30000 दिव्यांग जनों को वोसाप द्वारा लाभान्वित किया जा चुका है।
पूज्य महंत नृत्य गोपाल दास महाराज के आशीर्वाद से एवं परम पूज्य महंत कमल नयन शास्त्री के संरक्षण में कल्याणम करोति लखनऊ द्वारा संचालित दीन बंधु नेत्र चिकित्सालय अयोध्या का प्रणव देसाई ने अपनी टीम के साथ अवलोकन किया। अस्पताल के कार्य पद्धति एवं अस्पताल द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण कर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रणव ने कहा कि संत जनों के आर्शीवाद से श्री धाम अयोध्या में निर्धन नेत्र रोगियों के लिए अभूतपूर्व सेवा कार्य हो रहा है। संस्था के सेवा कार्यों की जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है।
विगत वित्तीय वर्ष में प्रणव देसाई की सदप्रेरणा वोसाप द्वारा 2750 निर्धन नेत्र रोगियों का निशुल्क ऑपरेशन सम्पन्न कराया गया था। इस चालू वित्तीय वर्ष में भी 1011 ग्रामीण क्षेत्रों के नेत्र रोगियों के निशुल्क ऑपरेशन वोसाप के माध्यम से सम्पन्न हो चुके हैं।
सर्वप्रथम प्रणव भाई ने पूज्य महांत नृत्य गोपाल दास महाराज जी एवं पूज्य कमल नयन शास्त्री का भी आशीर्वाद प्राप्त किया। अयोध्या के अन्य संत जनों को वोसाप के सेवा कार्यों से अवगत कराया।
प्रणव भाई ने अयोध्या धाम में सेवा कार्यों को साथ मिल कर चलाने का आश्वासन दिया। चिकित्सालय में कॉनिया से समन्धित रोगों पर कार्य औऱ निदान के लिए वो हर संभव प्रयास करेंगे। दिव्यांग जनों के लिए प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने के लिए सहयोग का भी आश्वासन प्रणव भाई ने दिया।
श्री दीनबंधु नेत्र चिकत्सालय के प्रबंधक डी एन मिश्रा, उदय भान पाठक,हनुमान मिश्रा, वीरेंद्र यादव, यू डी मिश्रा आदि लोगों ने प्रणव देसाई का स्वागत किया।