Jdñews Vision…
गोरखपुर : : कौड़ीराम: : भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर द्वारा नवनियुक्त बांसगांव विधान सभा के मंडल अध्यक्ष अश्वनी राय का स्वागत रामनामी दुपट्टा से भाजपा के वरिष्ठ नेता व जिला सहकारी फेडरेशन लि 0गोरखपुर के पूर्व सभापति गुलाब ,रध्वज उर्फ महंथ सिंह ने अपने पैतृक आवास पांडेपार में किया।स्वागत करने वालों में सांसद प्रतिनिधि अरविंद पांडेय,हियुवा जिला अध्यक्ष नरेंद्र ध्वज सिंह,मनोज राय,हरेंद्र शुक्ला आदि मौजूद रहे।