Breaking News

श्रीराम कथा से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं -गरूणेश जी महाराज…

Jdnews Vision…

गोरखपुर : : कौङीराम: :  क्षेत्र के ग्राम सभा धस्का में आयोजित श्रीराम कथा के पहले दिन अयोध्या धाम से पधारे पूज्य गरुणेश जी महाराज ने श्रीराम कथा का दिव्य वर्णन करते हुए कहा कि इस राम कथा रूपी छत्रछाया में बैठकर जो भी भक्त किसी भी मनोकामना की मनोअभिलाषा रखता है। प्रभु श्रीराम कथा के दिव्य प्रभाव से उसकी सभी मनोकामनाएं की पूर्ति हो जाती है। आगे पूज्य की कथा में पूज्य गरुणेश जी महाराज ने श्री रामचरितमानस के सातो काण्ड की व्याख्या करते हुए बताया की जब-जब पृथ्वी पर अत्याचार होता है तब भगवान का अवतार होता है। इतना ही नहीं भगवान भक्तों को दर्शन देने के लिए भी भगवान अवतरित होते हैं तथा अनेक प्रकार की लीला करके भगवान सबको आनंदित करते हैं। कथा श्रवण में देवेन्द्र नाथ राय, दयाशंकर राय, त्रिभुवन राय, राजन राय, श्रीप्रकाश राय, डा. सृजन राय, अश्विनी राय, नितुल राय, प्रवीण राय,शिवम् राय, शेखर राय, अविनाश पाण्डेय, विशेष राय सहित समस्त ग्रामवासियों ने कथा श्रवण किया।

About admin

Check Also

संविधान सभा की बहस से संबंधित तथ्य…..

Jdñews Vision…. ..संविधान सभा की बहस से संबंधित तथ्य….. आज देश अपना ७६ वां गणतंत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *