Breaking News

संदिग्ध परिस्थितियों मे युवक का गला कटा…

Jdñews Vision…

दो सम्प्रदाय का मामला होने से प्रशासन का हाथ पांव फूला…

कौड़ीराम /गोरखपुर : : बांसगांव थाना क्षेत्र के कौड़ीराम चौकी क्षेत्र के जरलही टोले मे शनिवार भोर मे दो सम्प्रदाय के बीच विवाद हो गया। मामला तूल पकड़ते ही दोनों पक्षों की बीच मारपीट हो गई इसी बीच राहुल पुत्र अनवर का गला कट गया। अनवर के परिवार ने दुसरे पक्ष की एक लड़की पर आरोप लगाना शुरू कर दिया कि उसने ही धारदार हथियार से राहुल के गले पर वार कर दिया। सूचना पर पहुंची कौड़ीराम चौकी पुलिस ने युवक के ईलाज के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया जहां पर युवक का ईलाज चल रहा है। समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्ष थाने पर अपनी अपनी तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कराने के लिए बैठे थे। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नही हुआ था।

About admin

Check Also

संविधान सभा की बहस से संबंधित तथ्य…..

Jdñews Vision…. ..संविधान सभा की बहस से संबंधित तथ्य….. आज देश अपना ७६ वां गणतंत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *