Breaking News

प्रेमिका पर प्रेमी का गला रेत घायल करने का आरोप…

Jdnews Vision…

– प्रेमिका ने प्रेमी पर खुद से ही घायल होने का लगाया आरोप…
गोरखपुर: :गजपुर बाजार :  : बांसगांव थाना क्षेत्र के कौड़ीराम चौकी अंतर्गत कस्बे से सटे एक गांव में प्रेमी ने शादी न करने पर प्रेमिका पर गला रेतने का आरोप लगाया है। घटना शनिवार के भोर की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक गांव के युवक-युवती में प्रेम संबंध है। दोनों अलग-अलग समुदाय के हैं। प्रेमी कुछ दिन पहले कमाने के लिए बाहर चला गया। प्रेमी के गांव लौटने पर प्रेमिका शादी का दबाव बनाने लगी। शनिवार की भोर में शादी को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। जिसमें प्रेमी के गले में चोट आ गई। किसी ने इसकी सूचना पीआरवी डायल 112 पर दे दी। सूचना पर पुलिस गांव पहुंची। आकस्मिक एंबुलेंस सेवा से प्राथमिक इलाज के बाद दोनों पक्षों थाने पर पहुंचे‌। जहां प्रेमी ने प्रेमिका पर चाकू से गला रेतने का आरोप लगाया। जबकि प्रेमिका ने प्रेमी को खुद से ही घायल होने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष बांसगांव प्रेमपाल सिंह ने बताया कि चाकूबाजी की कोई घटना नहीं हुई है। मामला प्रेम प्रसंग का है इसी के चलते मारपीट हुई है। किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। इसलिए मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।

About admin

Check Also

. . . तो क्या ऐसे ही दरकता रहेगा इन मासूमो का बचपन ?…

जेडी न्यूज विजन… लखनऊ : : सर्वशिक्षा अभियान के तहत सरकार करोडो रूपये पानी की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *