Jdnews Vision…
लखनऊ : : इंदिरानगर में रहने वाले जोमैटो कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर आशीष मिश्रा (28) की बृहस्पतिवार रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वह ढाई साल से गोंडा की युवती के साथ लिवइन में रह रहे थे।
दोनों की शादी होने वाली थी। युवती उनको रात में मरणासन्न अवस्था में लोहिया अस्पताल लेकर पहुंची थी। मृतक के परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है।
मूलरूप से देहरादून के रायवाला हरिहरपुर निवासी आशीष मिश्रा इंदिरानगर के सेक्टर- 9 में युवती के साथ किराये पर रहते थे। बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े आठ बजे आशीष ने मां विजय लक्ष्मी को फोन कर युवती से शादी न करने की बात कही। इसके करीब दो घंटे बाद रात करीब साढ़े दस बजे युवती ने आशीष के परिजनों को फोन किया। बताया कि आशीष की तबीयत बहुत खराब है और उन्हें अस्पताल लेकर जा रही है। आशीष के गले पर कसाव के निशान थे। युवती ने शव घर ले जाने की बात कही, पर डॉक्टरों ने मना कर दिया।
सुबह पांच बजे अस्पताल प्रशासन की सूचना पर इंदिरानगर पुलिस ने छानबीन कर परिजनों से संपर्क किया। आशीष के किराये के मकान के पास ही उनके बड़े भाई आयुष पत्नी संग रहते हैं। उन्होंने छोटे भाई के साथ अनहोनी की आशंका जताई है। एसीपी गाजीपुर ए. विक्रम सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग आया है। आशंका है कि आशीष ने मंगेतर से विवाद के चलते जान दी है। मामले की जांच की जा रही है।
ढाई साल पहले हुई थी मुलाकात, 15 फरवरी को होनी थी शादी…
आशीष के परिजनों ने बताया कि युवती मौजूदा समय में प्राइवेट कॉलेज से पढ़ाई कर रही है। ढाई साल पहले आशीष और युवती की मुलाकात हरिद्वार में हुई थी। इसके बाद प्रेम-प्रसंग हो गया और दोनों एक साथ रहने लगे। आशीष के भाई आयुष ने बताया कि छह फरवरी को दोनों की सगाई और 15 फरवरी को शादी होनी थी। सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। कार्ड भी बंट गए थे।
युवती पहले से थी शादीशुदा, आशीष ने मां को कॉल कर विवाह करने से किया था मना
आयुष ने बताया कि अचानक बृहस्पतिवार रात आशीष ने मां को फोन कर युवती से शादी करने से मना कर दिया। आयुष ने बताया कि बृहस्पतिवार को युवती व आशीष के बीच कहासुनी हुई थी। उनको अब पता चला है कि युवती पहले से शादीशुदा थी और पति को छोड़ दिया था।