Jdñews Vision….
(रिपोर्टर आर.पी .उपाध्याय)
मनकापुर : : थाना क्षेत्र के बल्लीपुर बाजार के खरहनिया मोड़ के समीप अर्टिगा कार व ट्रैक्टर में भयानक एक्सीडेंट होने से ट्रैक्टर व कार बुरी तरह चकनाचूर हो गया।कार सवार लोगों को काफी चोटें आई। बल्लीपुर प्रधान के सूचना पर 112 पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को मनकापुर सीएचसी भिजवाया जहां उनका इलाज चल रहा है।
बताया जाता है कि अमन चन्द गुप्ता उम्र 36वर्ष पुत्र अमर चन्द गुप्ता निवासी गांधी नगर उतरौला जिला बलरामपुर अपनी पत्नी सहित रोशनी गुप्ता व पिता अमर चन्द तथा दो वर्ष के बच्चे के साथ संगम स्नान कर लौट रहे थे । मसकनवा बाजार में किसी रिश्तेदार को छोड़कर वापस अपने घर जा रहे थे। बल्लीपुर बाजार पहुंचते ही सामने से आ रही तेज गति ट्रैक्टर ने अचानक गाडी मोड़ देने से भीषण दुर्घटना हो गई।कार चालक चमन चन्द गुप्ता,उनकी पत्नी, पिता व बच्चा चोटिल हो गया। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाल मनकापुर मनोज कुमार पाठक ने बताया कि मौके पुलिस पंहुच कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया है जहां घायलों का ईलाज किया जा रहा है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।