Jdnews Vision…
खड़गापुर ( पश्चिम बंगाल) नगर के स्थानीय न्यू सेटेलमेंट एलएस टाइप पार्क में इंदिरा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल द्वारा 76वां गणतंत्र दिवस को आयोजित किया! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर स्कूल के व्यवस्थापक अध्यक्ष के वी रामना राव द्वारा झंडे को पहराकर सलामी दी गई!
कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम में भाग लिया! कई बच्चों को पदक के साथ सम्मानित किया गया! कार्यक्रम में करीबन 600 से भी अधिक विद्यार्थी एवं अभिभावक ने भाग लिया! कार्यक्रम विद्यालय के प्राचार्य योगेश मिश्रा के अलावा शिक्षकों ने भाग लिया! कार्यक्रम में विशाखापट्टनम के तेलुगु पत्रिका विशाखा संदेशम एवं हिंदी पत्रिका विशाखापट्टनम दर्पण के वी शर्मा को विद्यालय द्वारा शॉल को उड़कर गुलदस्ते के साथ सम्मानित किया गया!