Breaking News

टीम इंडिया ने T20 सीरीज जीती, लेकिन जिताने वाले खिलाड़ी पर ही हो गया विवाद…

पुणे: : इण्डिया वर्सेज इंग्लैंड T20 सीरीज. पांच मैचों की सीरीज भारत ने जीत ली है. पुणे में खेला गया चौथा T20 मैच इंडियन टीम ने 15 रन से जीता , लेकिन ये जीत इंग्लैंड की टीम को काफी चुभेगी।

इसलिए नहीं कि वो ये मैच हारे. बल्कि शायद इसलिए कि इंग्लिश टीम एक कनकशन सब्स्टीट्यूट प्लेयर की वजह से मैच हार गई ।

दरअसल, भारत की पारी के आखिरी ओवर में बैटिंग कर रहे शिवम दुबे को सिर पर बॉल लगी थी. इस वजह से पेसर हर्षित राणा को उनके कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर टीम में शामिल किया गया. राणा का ये T20 इंटरनेशनल डेब्यू था. हर्षित ने अपने पहले ही ओवर में इंग्लैंड के हार्ड हिटर लियाम लिविंगस्टन को आउट कर दिया. ओवर की दूसरी गेंद पर लिविंगस्टन विकेटकीपर संजू को कैच थमा गए.

राणा की विकेट टैली यहीं नहीं रुकी. उन्होंने जैकब बेथेल और जेमी ओवर्टन को भी आउट किया. इंग्लैंड को आखिरी दो ओवर में 25 रनों की जरूरत थी. पारी का 19वां ओवर कराने आए हर्षित राणा ने शानदार बॉलिंग की. इस ओवर में उन्होंने सिर्फ 6 रन दिए. और ओवर्टन का विकेट भी लिया. पेसर राणा टीम इंडिया के सबसे सफल बॉलर रहे. T20 डेब्यू पर हर्षित ने 4 ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट लिए।

हर्षित राणा के इस रिप्लेसमेंट को लेकर कई तरह की बातें हुईं. इसका कारण ये है कि कनकशन सब्स्टीट्यूट को लेकर ICC का जो नियम है, उसमें लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट होना चाहिए. यानी बैटर की जगह बॉलर को शामिल नहीं किया जा सकता. पेसर की जगह स्पिनर नहीं जोड़ा जा सकता।

पर ये पहली बार नहीं है कि किसी प्लेयर ने कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर अपना डेब्यू किया हो. इससे पहले जिम्बाब्वे के ब्रायन मुदजिंगन्यामा ने 2020 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू किया था. नील रॉक (वनडे, आयरलैंड, 2022) और मैट पार्किंसन (टेस्ट, इंग्लैंड, 2022) जैसे खिलाड़ियों ने भी कनकशन रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी पहली कैप अर्जित की है. हाल ही में, कामरान गुलाम (वनडे, पाकिस्तान, 2023) और बहिर शाह (टेस्ट, अफगानिस्तान, 2023) इस सूची में शामिल हुए हैं.

मैच में क्या हुआ?…

इससे पहले शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या की अटैकिंग बैटिंग की बदौलत भारत ने 9 विकेट पर 181 रन बनाए. सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पांड्या ने 30 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली. पारी में चार चौके और इतने ही छक्के लगाए. दुबे ने 34 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. पांड्या के साथ मिलकर उन्होंने छठे विकेट के लिए 48 गेंदों पर 87 रनों की साझेदारी की. ये साझेदारी तेज गेंदबाज साकिब महमूद की शानदार बॉलिंग के बाद हुई. महमूद ने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट लिए. उन्होंने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के तीनों विकेट अपने नाम किए.

182 रन बनाने उतरी इंग्लैंड की टीम को ठोस शुरुआत मिली. 6 ओवर में टीम ने एक विकेट खोकर 62 रन बना दिए थे. बेन डकेट ने 19 गेंद में 39 रनों की पारी खेली. वहीं ओपनर फिल सॉल्ट ने 23 रन बनाए. चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए हैरी ब्रूक्स ने 26 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली. लेकिन इसके अलावा कोई भी इंग्लिश बैटर क्रीज पर टिक नहीं पाया. अंत में ओवर्टन की 19 रनों की पारी भी किसी काम ना आई. इंग्लैंड की टीम ये मैच 15 रनों से हार गई. मैच में शानदार बैटिंग के लिए शिवम दुबे को प्लेयर ऑफ दी मैच का अवॉर्ड मिला।

G F….

About admin

Check Also

श्री कृष्ण जन्माष्टमी विशेष …

श्री कृष्ण जन्माष्टमी विशेष – आओं हमसब मिलकर बाल गोपाल का 5251वां जन्मोत्सव मनाएं, जिसने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *