(रिपोर्टर सुवेश कुमार उपाध्याय)
ब्रेकिंग न्यूज़
मनकापुर सादुल्लाह नगर मार्ग पर तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की चपेट पर आने से बाइक सवार पांच वर्षीय मासूम की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई
बाइक सवार उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादुल्लाह नगर लिए भेज दिया गया
जहां- चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहरा मच गया
वही बताया जाता है कि थाना सादुल्लाह नगर क्षेत्र के लौकिया ताहिर गांव के मजरा बनकटवा गांव का रहने वाला रामू वर्मा पुत्र स्वर्गीय रोहित वर्मा अपने बहन के घर गया था जहां से दोपहर बाद वापस अपने घर लौटते समय अम घाटी जंगल में हादसा के शिकार हो गए
वही बताते चलेगी बाइक चार चक्का वाहन की चोट लगते ही बाइक पर सवार 5 वर्षीय अनमोल सड़क पर गिर गया मासूम के नीचे गिरते ही तेज रफ्तार चार चक्का वाहन मासूम के सिर पर चढ़ गया जिससे सड़क खून से लाल हो गया वहीं बाइक सवार रामू को गंभीर चोटे आई
वहीं थाना अध्यक्ष सादुल्लाह नगर ने बताया है कि बच्चे केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है चार चक्का वाहन की खोज की जा रही है।बाकी कार्रवाई प्रार्थना पत्र मिलने के बाद की जाएगी