(सन्तोष कुमार गुप्ता)
गोरखपुर/कौड़ीराम: : भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी प्रदीप राय ने उपनगर कौड़ीराम स्थित जी डी इंटर कालेज में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को असफलता के डर को मात देने और सफलता की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।श्री राय ने अपने उद्बोधन को आगे बढ़ाते हुए छात्रों से कहा कि जीवन में मिलने वाली असफलता हमें सीखने का अवसर प्रदान करती हैं। हर विफलता सफलता की ओर एक कदम बढ़ने का मौका है।उक्त अवसर पर उन्होंने विभिन्न आयोजनों में विजयी छात्रों को प्रमाणपत्र प्रदान किए।
विद्यालय के छात्रों ने श्री प्रदीप राय के प्रेरणादायक शब्दों से उत्साहित होकर अपने लक्ष्य की ओर मेहनत करने का संकल्प लिया।
उक्त कार्यक्रम विद्यालय में छात्रों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों ने पुरस्कार प्राप्त कर अपने आत्मविश्वास को मजबूत करने का संकल्प लिया।