Jdñews Vision…
तेज रफ्तार ट्रेलरों से फोरलेन पर आए दिन हो रही है दुर्घटना…
कौड़ीराम /गोरखपुर: : गगहा थाना क्षेत्र के परेशापार गांव के सामने फोरलेन पर मंगलवार दोपहर मे सड़क पार कर रहे बुजुर्ग व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रेलर ने रौंद दिया।
बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान मौके पर जुटी भीड़ ने रोड जाम करने की कोशिश किया लेकिन सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम करने से रोका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गगहा थाना क्षेत्र के नगवां तिवारी निवासी दिग्विजय तिवारी पुत्र स्व0 नंद कुमार तिवारी (55 वर्ष) बाईक से कौड़ीराम की तरफ जा रहे थे कि गगहा थाना क्षेत्र के परेशापार गांव के सामने फोरलेन पर गाड़ी खड़ी कर फोटोकॉपी कराने के लिए सड़क पार कर रहे थे कि तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे उनकी सड़क पर गिर कर पहिए में फस जाने से तत्काल मौत हो गई। आसपास के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर ड्राइवर को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन ड्राइवर गाड़ी से कूद कर भाग निकला। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम करने का प्रयास किया लेकिन मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी बांसगांव दरवेश कुमार व तहसीलदार नरेंद्र कुमार ने लोगों को समझा बूझाकर जाम करने से रोका। पुलिस ने मृतक के परिजनों से तहरीर लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं ट्रेलर को अपने कब्जे में ले लिया। मौके पर जुटे लोगों ने बताया कि जब से फोरलेन बना है तब से आए दिन दुर्घटना हो रही है। अगर तेज रफ्तार पर रोक नहीं लगाई गई तो यह सिलसिला बंद होने वाला नही है।