Jnews Vision…
रणजीत सिंह की रिपोर्ट…
बिलासपुर : : नगरीय निकाय चुनावों का माहौल गरम हो चुका है और भाजपा-कांग्रेस समेत सभी दलों के प्रत्याशी अपने-अपने वार्ड में प्रचार में जुटे हुए हैं। वार्ड क्रमांक 29 से कांग्रेस ने एक बार फिर शेख असलम पर भरोसा जताया है
स्थानीय निवासियों का कहना है कि बीते 40 वर्षों से वार्ड वासियों के लिए स्व शेख गफ्फार जी ने तन मन धन से लोगो की सेवा की है आज हमें मौका मिला है स्व शेख गफ्फार के छोटे भाई शेख असलम को भारी मतो से विजयी बनाना का है
लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है शेख असलम को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है
काग्रेस प्रत्याशी शेख असलम के लिए यह चुनाव हुआ असान
वार्ड 29 में कांग्रेस का पारंपरिक वोट बैंक उन्हें फायदा भी पहुंचा सकता है। भाजपा और अन्य दलों के प्रत्याशी इस मौके का फायदा उठाने के लिए मैदान में पूरी ताकत से जुटे हुए हैं।
आने वाले दिनों में जनता का रुझान साफ होगा कि वह पुराने प्रतिनिधि पर भरोसा जताती है या बदलाव चाहती है। फिलहाल, वार्ड क्रमांक 29 का चुनावी मुकाबला दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है।