Breaking News

अरूण देव गौतम बने छत्तीसगढ़ के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक…

Jdñews Vision…

रणजीत सिंह की रिपोर्ट

*नवा रायपुर: :  छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग ने एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक आदेश जारी करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (भापुसे) के 1992 बैच के अधिकारी अरूण देव गौतम को राज्य का कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया है। वे वर्तमान में महानिदेशक, नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा, नवा रायपुर तथा संचालक, लोक अभियोजन के रूप में कार्यरत हैं। इस नई जिम्मेदारी के तहत वे आगामी आदेश तक पुलिस बल प्रमुख (DGP) के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

*गृह विभाग ने जारी किया आदेश :* गृह (पुलिस) विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर द्वारा जारी आदेश (क्रमांक: एफ 1-07/2018/दो-गृह/भापुसे) में कहा गया है कि श्री गौतम को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। विशेष सचिव, गृह (पुलिस) विभाग अभिजीत सिंह द्वारा जारी इस आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह नियुक्ति अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगी।

अरूण देव गौतम का प्रशासनिक अनुभव :*  अरूण देव गौतम एक वरिष्ठ एवं अनुभवी आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्होंने अपने सेवा कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। वे कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और प्रशासनिक सुधारों के क्षेत्र में अपनी दक्षता और कुशल नेतृत्व के लिए जाने जाते हैं। नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है, जहां उन्होंने आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण पहल की हैं।

*छत्तीसगढ़ पुलिस में नए नेतृत्व से उम्मीदें :* उनकी नियुक्ति को राज्य में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा अपराध नियंत्रण के प्रयासों को मजबूती देने की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है। पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उनकी नियुक्ति से उत्साहित हैं और आशा कर रहे हैं कि उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ पुलिस नई ऊंचाइयों को छुएगी।

*राज्यपाल के नाम से आदेश जारी :* इस नियुक्ति को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल की मंजूरी प्राप्त है और आदेश को गृह विभाग द्वारा विधिवत जारी किया गया है। आगामी समय में श्री गौतम के नेतृत्व में राज्य की सुरक्षा व्यवस्था में क्या नए बदलाव देखने को मिलेंगे, इस पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी।

About admin

Check Also

बस्ती: स्कूल से लौट रही छात्रा से सहपाठी ने किया दुष्कर्म, खेत में बेहोश छोड़कर भागा

Jdñews Vision… बस्ती: : छात्रा का आरोप- शिकायत करने गई तो आरोपी के माता-पिता ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *