जेडी न्यूज विजन उत्तर प्रदेश गोण्डा
तहसील व्यूरो चीफ
अमर चन्द्र कसौंधन
श्री बानगढ़ देवी मन्दिर मनका पुर
- ** ईश्वर के अनन्य भक्त संत रविदास विलक्षण प्रतिभा के धनी थें ** पूजा मनमोहिनी
मनकापुर गोंडा। बुधवार माघ पूर्णिमा का पावन पर्व एंव महान संत रविदास जयंती के शुभ अवसर पर बाबा सिद्धेश्वर नाथ (महादेव मंदिर) मो0 शास्त्री नगर में बाल सामाजिक कार्य संत राकर्ता संघ द्वारा धूम धाम से मनायी गयी।
इस अवसर पर संत रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए पूजा मनमोहिनी ने कहा संत रविदास एक पहुंचे हुए संत थे, जो ईश्वर के अनन्य भक्त थे।
वे ईश्वर के बिल्कुल करीब थे जो चाहते थे भरी महफिल में करके दिखाते थे। ऐसे पहुंचे हुए संत कभी-कभी धरती पर अवतरित होते हैं रविदास जी को शत-शत नमन।
मानस मंगल दल सेवा समिति के अध्यक्ष आर के नारद ने कहा संत रविदास को भूल पाना मुश्किल है उन्होंने जो अद्भुत कार्य किया दूसरा कोई नहीं कर सकता है, रविदास जी एक निश्चल भाव के ईश्वर के भक्त थे और ईश्वर की कृपा उन पर बरसती थी वह जब चाहते थे ईश्वर को आना पड़ता था।
शिवा प्रियदर्शनी ने कहा संत रविदास कृष्ण भक्त मीराबाई के गुरु थे गुरु के प्रभाव से मीरा जी ईश्वर के इतना सन्निकट हो गई की राणा जी का जहर का प्याला भी पीकर अमृत बना दिया।
संत रविदास की जितनी भी तारीफ की जाए कम है, उन्हें बारंबार प्रणाम है।
इसके अलावा आकाश, विकास, हर्षित, दिव्या दिव्यदर्शनी, आदित्य, निशा, ज्ञानेश, मोहित आदि ने भी रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डाला।