Jdñews Vision…
(रिपोर्टर .आर.पी .उपाध्याय)
श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास जी का निधन हो गया है। 85 वर्षीय सत्येंद्र दास की ‘ब्रेन स्ट्रोक’ के कारण तबीयत बिगड़ जाने के बाद उन्हें लखनऊ के एसजीपीजीआई में रविवार को भर्ती कराया गया था।
अयोध्या नगरी के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का बुधवार सुबह लखनऊ के एसजीपीजीआई में निधन हो गया। वे ब्रेन हेमरेज के चलते पिछले रविवार से एसजीपीजीआई अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने सुबह सात बजे अंतिम सांस ली।
आचार्य सत्येंद्र दास वर्ष 1993 से श्रीरामलला की सेवा और पूजा-अर्चना कर रहे थे। उनके निधन से अयोध्या के संत समाज और श्रद्धालुओं में शोक की लहर है।
सीएम योगी ने अस्पताल पहुंच जाना था हाल…
आचार्य सत्येंद्र दास न्यूरोलॉजी वार्ड के एचडीयू (हाई डिपेंडेंसी यूनिट) में उनका इलाज चल रहा था। पीजीआई के निदेशक डॉ. आरके धीमान के अनुसार डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कुछ दिन पहले अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल जानने पहुंचे थे।
राममंदिर ट्रस्ट और संत समाज ने जताया शोक
उधर, अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय सहित मंदिर प्रबंधन से जुड़े अन्य लोगों ने आचार्य सत्येंद्र दास के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। अयोध्या के मठ-मंदिरों में भी शोक की लहर है।