Breaking News

लखनऊ : : शिशु के जन्म लेते ही करें मंत्र एप पर पंजीकरण — ब्रजेश ***

*** जेडीन्यूज़ विज़न ***

 लखनऊ : :-जन्म के बाद लेबर रूम में ही शिशु का मंत्र एप पर डाटा फीड करें. इसमें किसी भी तरह की कोताही न बरतें. डाटा रियल टाइम होने से आगे की रणनीति बनाने में मदद मिलेगी।

यह निर्देश डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये।
डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश के सभी सीएमओ और महिला अस्पताल के सीएमएस मंत्र एप पर शिशुओं का रियल टाइम डाटा फीड कराना सुनिश्चित कराएं. उन्होंने कहा कि मां नवजात ट्रेकिंग एप्लीकेशन मंत्र एप शिशु मृत्युदर के आंकड़ों में कमी लाने में सहायक साबित होगा. शिशुओं के स्वास्थ्य संबंधी रणनीति बनानी भी आसान होगी. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मौजूदा समय में 25814 राजकीय स्वास्थ्य इकाइयों में मंत्र पर डाटा अंकन किया जा रहा है।

यूपी 112 प्रबंधन से और प्रभावी होगा०००

प्रदेश पुलिस की आपात सेवा (यूपी 112) को वैज्ञानिक प्रबंधन से और प्रभावी बनाया जाएगा. आईआईएम इंदौर के निदेशक डॉ. हिमांशु राय और उनकी टीम ने यूपी 122 का दौरा कर सेवाओं में सुधार समेत रिस्पांस टाइम कम करने समेत अन्य उपायों पर गहन विचार-विमर्श किया. आईआईएम ने सुधारों के संबंध में जल्द ही एक प्रस्ताव देने का भरोसा दिलाया।

आईआईएम इंदौर के निदेशक डॉ. हिमांशु राय, प्रो. राजहंस मिश्रा, प्रो. सौरभ चंद्रा, प्रो. सौरभ कुमार व नवीन कृष्ण राय समेत अन्य के साथ एडीजी यूपी 112 अशोक कुमार सिंह एवं अन्य अफसरों की इस बैठक में आपात सेवा को और प्रभावी बनाने पर चर्चा की गई. पीआरवी का रिस्पांस टाइम को कम करने के उपाय बताए गए।

About admin

Check Also

एच टी लाइन टूटकर गिरने से सात घरों में दौड़ा करंट… तीस से अधिक लोग झुलसे.. हड़कंप…

 Jdnews Vision… कन्नौज : : यहां  से बड़ी खबर सामने आई है, जहां छतों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *