Breaking News

बीजेपी विधायक ने 120 ग्रामीणों को कांग्रेस से भाजपा ज्वाइन,को मीना आदिल ने बताई झूठ

***जेडीन्यूज़ विज़न ****

(गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट)
मस्तूरी : : इन दिनों मस्तूरी विधानसभा की कांग्रेस नेत्री मीना आदिल लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे को लेकर काफी सुर्खियों में है! उन्होंने ग्रामीणों के बीच हर छोटे से छोटे कार्यों में जाकर उनकी शोभा प्रदान करते है! साथ ही उनकी समस्याओं को लेकर संबंधित विभाग को अवगत करा कर निराकरण करने का हर संभव प्रयास रत करते हैं! इसी दौरान कांग्रेस नेत्री मीना आदिल अपने चुनावी जनसंपर्क करने सोमवार के दिन ग्राम बिनोरी डी पहुंचे! जहां उनको जानकारी मिला की क्षेत्र के स्थानी एवं वर्तमान के बीजेपी विधायक डाॅ.कृष्णमूर्ति बांधी ने गाँव के120 ग्रामीणों को कांग्रेस से भाजपा ज्वाइन करने का कुछ न्यूज़ पेपर के माध्यम से दावा कर रहे है! ग्रामीणों का कहना है कि स्व सहायता समूह की महिलाओं के कार्यक्रम में विधायक बांधी जी आया था उसमें फोटो खींचवाया गया था जिसको न्यूज़पेपर में कुछ और पेश किए हैं! जबकि गांव में आने के बाद गांव के प्रमुख व समाज के लोगों से मुलाकात नहीं हुआ हैं। गांव में लोगों को कई मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर हैं! उन्होंने आगे कहा कि अभी वर्तमान की समस्या बिजली है! गांव के बाहर बिजली है जिसमें गांव आने में 6 पोल खंभों की आवश्यकता है जिसे कई बार मांग किया जा चुका है उसने भी अभी तक नहीं हुई है अभी बारिश के दिनों में पूरे गांव घर अंधेरा हो जाता है जहां सांप बिच्छू जैसे अनेक प्रकार के जानवर कीड़े मकोड़े घरों में प्रवेश करते हैं ! पानी की समस्या हमेशा रहता है! गांव में गिने-चुने जगह पर हेडपंप है! गांव में ऐसे कई विभिन्न समस्याओं पर कांग्रेस नेत्री को चर्चा के दौरान अवगत ग्रामीणों ने कराई! जिसमें कांग्रेस नेत्री मीना आदिल ने संबंधित विभागीय अधिकारी को अवगत करा कर मांग पूरा करने की आश्वासन दिया गया!
कांग्रेस के 120 बीजेपी ज्वाइन को बताई झूठ
कांग्रेस नेत्री मीना आदिल ने कांग्रेस के 120 ग्रामीणों की बीजेपी ज्वाइन को झूठी खबर बताया! बेवजह ग्रामीणों को बदनाम कर रहे हैं! भूपेश सरकार की हर जन कल्याणकारी योजनाओं को क्षेत्र की जनता तथा गरीब तबके के लोग काफी खुश हैं उन्हें किसी भी प्रकार के योजनाओं से ग्रामीण वंचित नहीं है! हर वर्ग के लोगों को योजनाओं के अनुसार लाभ मिल रहा है! उन्होंने आगे कहा कि मस्तूरी इस बार मस्तूरी विधानसभा में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की जीत होगी और राज्य में फिर से भूपेश सरकार की सरकर बनने की बात कि गई!

About admin

Check Also

लोगों में निवेश, बेहतर भविष्य का निर्माण-क्यूसीएफआई…

आरआईएनएल विशाखापत्तनम स्टील प्लाट *लोगों में निवेश, बेहतर भविष्य का निर्माण-क्यूसीएफआई विशाखापत्तनम चैप्टर द्वारा आयोजित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *