Breaking News

नगर पंचायत के एमआरएफ सेंटर में चेयरमैन ने किया वृक्षारोपण ***

*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
०चेयरमैन ने बताया कि गोसाईगंज नगर पंचायत को हरा भरा रखने के लिये एक हजार वृक्षों का किया जायेगा रोपण०००
मोहनलालगंज/ लखनऊ: :; गोसाईगंज नगर पंचायत को हरा-भरा रखने के उद्देश्?य से वृक्षारोपण अभियान का बुद्ववार को शुभारम्भ किया।चेयरमैन निखिल मिश्रा ने सभासदो की मौजूदगी में नगर पंचायत के एमआरएफ सेंटर परिसर में बरगद,नीम,पीपल ,अशोक समेत 11 वृक्षो का रोपण किया।चेयरमैन निखिल मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में मानव जीवन पर पर्यावरण प्रदूषण सबसे बड़ा संकट बनकर आया है। ऐसे में आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण को अनुकूल बनाने में हर व्यक्ति को अपने आसपास एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। कहा
कि मानव और पर्यावरण एक दूसरे के पूरक हैं। दिन प्रतिदिन पृथ्वी से वृक्षों के कम होने से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। हमारी बुरी आदतें जैसे बेवजह पानी बर्बाद करना, पॉलिथीन का उपयोग, वृक्षों की कटाई आदि से पर्यावरण बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।उन्होने कहा नगर पंचायत क्षेत्र में एक हज़ार के करीब वृक्षो का रोपण किया जायेगा। इस मौक़े पर सभासद सत्यनारायण यादव, हरिहर यादव, पूनम शर्मा,अखिलेश गुप्ता, सुधीर शर्मा गुलाब वर्मा मौजूद रहें।

About admin

Check Also

6 सिलेंडरों में धमाका हुआ एक साथ.. 5फीट ऊंची लपटें.. दो किलोमीटर में फैला धुआं ही धुआं…

Jdñews Vision…   लखनऊ: : राजधानी  के हरदोईया बाजार में एक भीषण हादसा हो गया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *