Breaking News

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगरा जिला की एत्मादपुर इकाई द्वारा राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस एवं 75वां स्थापना दिवस ***

***जेडीन्यूज़ विज़न ***

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगरा जिला की एत्मादपुर इकाई द्वारा राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस एवं 75वां स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एत्मादपुर नगर में छात्र स्वाभिमान यात्रा और संगोष्ठी का आयोजन किया गया
शोभायात्रा का शुभारंभ विमला देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्रीमती आशा गुप्ता जी, विभाग संघठन मंत्री आशीष चंदेल, जिला संघठन मंत्री रजत जोशी विभाग संयोजक अंकित गौतम द्वारा विनायक मैरिज होम से झंडी दिखाकर रवाना किया गया छात्र स्वाभिमान यात्रा विनायक मैरिज होम से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार से होते बरहन तिराहा, खंदोली चौराहे से होती हुई आरबी पैलेस पर समाप्त हुई
आरबी पैलेस पर संगोष्ठी आयोजित हुई जिसमे मुख्य रूप से मंच पर युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत विवेकानंद जी के स्वरूप मंच में विराजमान थे मुख्य वक्ता विभाग संगठन मंत्री श्रीमान आशीष चंदेल जी, कार्यक्रम संयोजक एवं विभाग संयोजक अंकित गौतम जी, नगर अध्यक्ष राहुल दुबे जी, नगर मंत्री प्रथम सोलंकी जी ने मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारभ किया
विभाग संगठन मंत्री श्रीमान आशीष चंदेल जी ने कहा विद्यार्थी परिषद 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पूर्ण कर अमृत महोत्सव मना रहा है उन्होंने धारा 370 और बांग्लादेश को 3 बीघा जमीन देने के विरुद्ध एक ऐतिहासिक आंदोलन किया था
विभाग संयोजक अंकित गौतम ने कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो छात्र हित समाज हित राष्ट्र हित में स्थापना काल से कार्य कर रहा है
नगर अध्यक्ष राहुल ने कहा एत्मादपुर नगर में आगामी कार्यक्रम और छात्र हित की लड़ाई निरंतर जारी रहेगी
नगर मंत्री प्रथम ने धन्यवाद ज्ञापित किया
संचालन दीपक दुबे ने किया , जिसमे जिला सह संयोजक अंकित शर्मा, लक्ष्य जादौन ,अमन, श्याम सिंह, मयंक, मोहिनी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

About admin

Check Also

एच टी लाइन टूटकर गिरने से सात घरों में दौड़ा करंट… तीस से अधिक लोग झुलसे.. हड़कंप…

 Jdnews Vision… कन्नौज : : यहां  से बड़ी खबर सामने आई है, जहां छतों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *