Breaking News

23 जुलाई को कुबेरपुर पर महापंचायत आदरणीय किसान मसीहा विपिन यादव

23 जुलाई को कुबेरपुर पर महापंचायत आदरणीय किस

आगरा के कुबेरपुर यमुना एक्सप्रेसवे फ्लाईओवर के नीचे होने जा रही किसानों की महापंचायत इस महापंचायत को संबोधित करेंगे राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत जी भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता विपिन यादव द्वारा लगातार गांव गांव जाकर लोगों से किया जा रहा जनसंपर्क किसान नेता विपिन यादव आने वाली 23 जुलाई को भारी भीड़ के साथ लगभग सैकड़ों तादात में ट्रैक्टर लेकर करेंगे महापंचायत भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ किसान नेता विपिन यादव के द्वारा बताया गया है अगर 23 जुलाई को किसानों की समस्या का समाधान नहीं होता है तो किसान आगरा में करेंगे बहुत बड़ा आंदोलन वही किसानों का कहना है अगर ए डी ए दोबारा समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो कुछ किसान कर सकते हैं आत्महत्या वहीं अन्य किसानों का कहना है अगर किसी किसान भाई की जान जाती है तो उसका जिम्मेदार आगरा विकास प्राधिकरण होगा किसानों की जमीन पर राज कर रहा आगरा विकास प्राधिकरण किसान आगरा विकास प्राधिकरण को बताते हैं भूमाफिया वही किसानों का कहना है अधिकारियों की नियत में है खोट किसानों की जमीन को एडीए हड़पना चाह रहा है

वही किसान नेता और क्षेत्रीय किसानों का कहना है आने वाली 23 जुलाई को शासन प्रशासन द्वारा समस्या का निस्तारण नहीं किया जाता है तो आगरा के अंदर जितने भी हाईवे हैं सब को बंद किया जाएगा वहीं रहन कला टोल प्लाजा को भी फ्री किया जाएगा नोएडा एक्सप्रेसवे लखनऊ एक्सप्रेसवे अन्य हाईवे को किसान व किसान नेताओं द्वारा बंद किया जा सकता है आगरा टू कानपुर के लिए जा रही रेलवे लाइन को भी बंद किया जा सकता है किसानों में भारी आक्रोश दिखाई दे रहा है किसान कर सकते हैं बड़ा आंदोलन

इन्हीं सब समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के युवा नेता व किसानों के मसीहा विपिन यादव द्वारा समय-समय पर धरना लगाया गया है मगर एडीए के अधिकारी व कर्मचारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगी आए दिन झूठे आश्वासन देते हुए आ रहे हैं किसानों का किसी भी प्रकार कोई भी समाधान नहीं हो रहा है
अब किसानों का ऐलान के साथ कहना है आने वाली 23 जुलाई को ईट से ईट बजा दी जाएगी या जमीन वापसी ली जाएगी नहीं तो उचित दर पर 9 साल की ब्याज सहित मुहावजा लिया जाएगा
वही किसान नेताओं का कहना है आने वाली 23 जुलाई को रहन कला व रायपुर मौजा के किसानों की समस्या का समाधान किया जाएगा
वही आगरा मंडल के किसान नेताओं का कहना है आने वाली 23 जुलाई को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता आदरणीय चौधरी राकेश टिकैत जी हजारों की तादात में ट्रैक्टर लेकर आगरा आ रहे हैं
कंडीशन देखी जाए तो रहन कला टोल प्लाजा को भी किया जा सकता है फ्री आगरा फिरोजाबाद nh2 नेशनल हाईवे भी किया जा सकता है बंद
जैसे के गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन हुआ था उसी तरह आगरा में ना करना पड़ जाए इसीलिए किसानों का वह किसान नेताओं का कहना है जो भी किसानों की समस्या है उसका शासन और प्रशासन को समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द कर देना चाहिए।

About admin

Check Also

एच टी लाइन टूटकर गिरने से सात घरों में दौड़ा करंट… तीस से अधिक लोग झुलसे.. हड़कंप…

 Jdnews Vision… कन्नौज : : यहां  से बड़ी खबर सामने आई है, जहां छतों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *