*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
विशाखापट्टनम: :नगर के मुख्य पुलिस आयुक्त के तौर पर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डॉ श्री सीएम त्रिविक्रम वर्मा को आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा नियुक्त किया गया! पूर्व में डॉ श्री वर्मा उपपुलिस अधिकारी के तौर पर विशाखापट्टनम में काम कर चुके हैं! भूतपूर्व नगर मुख्य पुलिस आयुक्त श्री श्रीकांत को आईजी सीआईडी के तौर पर पदोन्नत किया गया!