Breaking News

बीआईएस क़ानून में फुटवियर इंडस्ट्री की मांगों के अनुसार अतिआवश्यक संसोधन किये जाए –राजेश खुराना ***

*** जेडीन्यूज़ विज़न ***

आगरा : :  बीआईएस यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड है जो भारत का राष्ट्रीय मानक संगठन है। इसके लागू होने से फुटवियर उत्पादों की बड़ी और छोटे स्तर की निर्माण इकाइयां और आयातकों को 24 उत्पादों में अनिवार्य गुणवत्ता मानकों का पालन करना होगा। यह क़ानून स्पोर्ट्स फुटवियर सहित सेफ्टी, आर्म्सफोर्सेज एवं विशेष प्रयोजन के तकनीकी फुटवियर पर एक जुलाई से फुटवियर इंडस्ट्री पर लागू हो गया है।

सुप्रशिद्ध एवं लोकप्रिय वरिष्ठ समाजसेवी व जूता कारोबारी राजेश खुराना ने पत्रकारवार्ता में सरकार से अपील करते हुये कहा कि बीआईएस क़ानून में जूते के व्यापारी, जूते से जुड़ी फैक्ट्रियों छोटे छोटे कारखाने एवं जूते के लिए रॉ मेटेरियल बनाने एवं बेचने वालों और हाथ से बनने वाले जूता कारोबारियों,फुटवियर इंडस्ट्री की मांगों के अनुसार अति आवश्यक संसोधन किये जाए।

फुटवियर इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का सरकार से अपील हैं कि अगर इस क़ानून में संसोधन न हुए तो आने वाले समय में छोटे – छोटे कारखाने, छोटी – बड़ी जूता फैक्ट्रियों पर ताले लग सकते हैं, और इससे बड़ी संख्या में बेरोजगारी बढ़ेगी तथा लाखों ग़रीब मजदूर बेरोजगार हो जाएंगे तथा इससे घरों में चलने वाली 6 हजार से अधिक जूते के कारखानौ पर संकट खड़ा हो जाएगा और इससे छोटे – छोटे कारखाने स्वतः ही पूरी तरहा बर्बाद हो जाएंगे तथा रोज़ कमाने खाने वाले ग़रीब कारीगर,मजदूर और जूता सेक्टर से जुड़े लोगों के सामने रोज़ी रोटी का संकट खड़ा हो जायेगा। इसलिए बीआईएस में सुझावों के अनुसार आवश्यक बदलाव किया जाना चाहिए। क्युकी छोटे – छोटे कारखाने बीआईएस क़ानून की व्यवस्थाओं को लागू करने में समर्थ नहीं हो पाएंगे। वहीं, बीआईएस क़ानून लागू होने से रॉमेटेरियल की लागतें अत्यधिक बढ़ जाएंगी। फुटवियर इंडस्ट्री को बीआईएस में लाने से लाखों प्रभावित हो जाएंगे। इस क़ानून में जो मानक लागू किए जा रहे हैं, वह किसी भी छोटे कारखाने, छोटी फैक्ट्री, कुटीर उद्योग और फुटवियर इंडस्ट्री के बस की बात नहीं है। छोटे – बड़े कारखानों के स्तर पर बीआईएस क़ानून को स्वीकार नहीं कर पाएंगे क्युकी बीआईएस लागू होने से तुरंत रॉमेटेरियल की लागतें बढ़ जाएंगी और इससे जूते की कीमतें इतनी ज्यादा बढ़ जाएंगी कि जूता ग़रीब आदमी खरीद ही नहीं पाएगा। इसलिए हमारी सरकार से अपील हैं कि बीआईएस क़ानून में फुटवियर इंडस्ट्री की मांगों के अनुसार अति आवश्यक संसोधन किये जाए।

About admin

Check Also

एच टी लाइन टूटकर गिरने से सात घरों में दौड़ा करंट… तीस से अधिक लोग झुलसे.. हड़कंप…

 Jdnews Vision… कन्नौज : : यहां  से बड़ी खबर सामने आई है, जहां छतों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *