Breaking News

दिव्यागं मूक बधिर को है पीएम आवास की दरकार ***

जेडी न्यूज़ विजन ।उत्तर प्रदेश गोंडा

तहसील संवाददाता

मनकापुर अमर चंद्र कसौधन

मनकापुर/गोण्डा: : सरकार गरीबों को एक अदद छत मुहैया कराने के लिए भले ही प्रधानमंत्री आवास जैसी कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रही है,ताकि कोई भी गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे सोने पर मजबूर ना हो,। लेकिन वहीं कुछ ऐसे भी पात्र लोग हैं जिन्हें अधिकारियों द्वारा नजर अंदाज किए जाने के चलते आवास नहीं मिल सका। जिसमें मनकापुर के जन्म से मूक बधिर नूर आलम भी है। जिन्हें एक अदद आवास की दरकार है। उन्होंने जिलाधिकारी गोंडा से आवास दिलाए जाने की माँग की है।

नगर पंचायत मनकापुर के मो0 जवाहर नगर के रहने वाले मूक बधिर नूर आलम का अपना अलग मकान ना होने के कारण अपने पत्नी व बच्चे को लेकर अपने भाईयों के साथ एक ही मकान में रहते हैं।जन्म से ही बोलने में असमर्थ नूर आलम का ना तो कोई व्यवसाय है ना ही कोई नौकरी।नूर आलम किसी तरह इधर-उधर मेहनत मजदूरी कर दो वक्त की रोटी जुहाता है और अपने परिवार का पालन पोषण करता है।भाईयों का परिवार बड़ा है व मकान छोटा जिसके चलते एक साथ ज़िंदगी गुज़र बसर करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल उसने जिला अधिकारी गोंडा नेहा शर्मा को पत्र भेज कर आवास दिलाए जाने की मांग की है।

About admin

Check Also

एच टी लाइन टूटकर गिरने से सात घरों में दौड़ा करंट… तीस से अधिक लोग झुलसे.. हड़कंप…

 Jdnews Vision… कन्नौज : : यहां  से बड़ी खबर सामने आई है, जहां छतों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *