** जेडीन्यूज़ विज़न **
०सामाजिक विचार फाउंडेशन द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में पहुंचकर यूपीसीएलडीएफ
०चेयरमैन ने परिजात , कल्पवृक्ष व रुद्राक्ष के पौधे लगाये
मोहनलालगंज/ लखनऊ: : सामाजिक विचार फाउंडेशन द्वारा मोहनलालगंज कस्बे के कालेबीर बाबा मंदिर में रविवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन? किया गया। मुख्य अतिथि यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी व विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पांडे सत्यम ने पत्रकार एसोसिएशन महामंत्री अखिलेश द्विवेदी व संस्था के अध्यक्ष मनोज यादव के साथ मंदिर परिसर मे वैदिक मंत्रोच्चरण के बीच पूजन के बाद परिजात व कल्पवृक्ष,रूद्राक्ष के पौधो को रोपण किया।मुख्य अतिथि वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि हम सभी को पर्यावरण समृद्धि और उसे बचाने के लिए पाकड़, नीम, बरगद, बेल, पीपल, रुद्राक्ष, परिजात, कल्पवृक्ष, तुलसी जैसे देव पौधों का मंदिरो समेत खाली स्थानों पर रोपण करने का संकल्प लेना चाहिए। साथ ही यह लक्ष्य सहजीवन-सहअस्तिव का संदेश देता है, अपनी सनातन संस्कृति के जीवनदायक मूल्यों से हमारे जुड़ाव को बढ़ाने का एक महा-अनुष्ठान भी है।उन्होने सामाजिक विचार फाउंडेशन द्वारा चलायी जा रही एक गांव एक पेड़ मुहिम की सराहना की। संस्था के अध्यक्ष मनोज यादव ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत किया।इस मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र पांडे,मंदिर प्रबंधक देवेन्द्र पांडे,कोषाध्यक्ष विजय द्विवेदी, पूर्व बार महामंत्री ललित मिश्रा, प्रधान अभयकांत दीक्षित,आशीष द्विवेदी,वरिष्ठ पत्रकार मुकेश द्विवेदी, ललित दीक्षित,मनोज यादव,शिक्षक डीएस त्रिवेदी,अजय शुक्ला,इकबाल अहमद समेत संस्था के पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहें।