Breaking News

बच्चों पर संकट बताकर महिलाओं को ठगने वाले चार टप्पेबाज गिरफ्तार ***

*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ : : लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने मंगलवार को ऐसे गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जो बच्चों पर संकट बताकर महिलाओं से उनके जेवरों की टप्पेबाजी कर लेते हैं। इनके खिलाफ लखनऊ के अलवा अन्य जिलों में भी मुकदमें दर्ज हैं।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी हृदेश कुमार ने पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर बताया कि विभूतिखंड क्षेत्र के बासमंडी इलाके से चार टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त उत्तराखंड राय का महबूब, हबीब अहमद, शाहीद अहमद और यूपी के मेरठ निवासी इरशाद है। ये सभी अपराधी किस्म के और आपस में रिश्तेदार हैं। इनमें अभियुक्त इरशाद पर लखनऊ के अलावा मुरादाबाद, मेरठ जिलें में छह और हबीब के खिलाफ दो मुकदमें दर्ज हैं। इनके पास जेवर, कैश समेत अन्य चीजें बरामद हुई हैं।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने बताया कि अभियुक्त क्षेत्र में घूम-घूमकर चिन्हित महिलाओं को तांत्रिक विद्या में फंसाकर उनका जेवर उतरवा लेते हैं। इसके बाद कागज या पन्नी कंकड, कूड़ा-कबाड़ भरकर दे देते हैं। उन जेवरों को सस्ते दाम पर बेचकर अपने शौक को पूरा करते हैं। पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले चिनहट और विभूतिखंड थाना क्षेत्र के अलग-अलग अस्पताल में कार्यरत महिला स्टॉफ नर्सों से टप्पेबाजी हुई थी। महिलाओं ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि टप्पेबाजों ने उन्हें यह भय दिखाया कि उनके बेटे पर कोई बड़ा संकट आने वाला है। जो जेवर पहने हैं, अगर उसकी शुद्धिकरण करती है तो यह संकट दूर हो जाएगा है। महिलाएं बातों में आकर सारे जेवर दे दिए और टप्पेबाज मौका पाकर भाग निकले। पीड़ित महिलाओं ने टप्पेबाजों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी।

About admin

Check Also

एच टी लाइन टूटकर गिरने से सात घरों में दौड़ा करंट… तीस से अधिक लोग झुलसे.. हड़कंप…

 Jdnews Vision… कन्नौज : : यहां  से बड़ी खबर सामने आई है, जहां छतों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *