Breaking News

महिला ने दर्ज कराया घर में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट करने का मुकदमा ***

*** जेडीन्यूज़ विज़न ***

लखनऊ : :; बंथरा के आजाद विहार कॉलोनी निवासी रश्मि गुप्ता ने नाका हिंडोला के फतेहगंज, गल्ला मंडी निवासी दीपक गुप्ता और उसकी पत्नी प्रिया गुप्ता के खिलाफ तोड़फोड़, गाली गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की बंथरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रश्मि गुप्ता का कहना है कि उसके पति धीरज कुमार गुप्ता और दीपक गुप्ता वर्ष 2003 से साझे में डे फूड प्रोडक्शन नाम से खाद्य पदार्थों का उत्पादन और बिक्री कर रहे थे। इस दौरान पूरे व्यवसाय का हिसाब व लेनदेन दीपक गुप्ता देखते थे। जबकि मार्केटिंग का काम धीरज गुप्ता देख रहे थे। वर्ष 2013 में धीरज गुप्ता ने अपनी पत्नी रश्मि गुप्ता और दीपक गुप्ता ने अपनी पत्नी प्रिया गुप्ता के नाम एक दूसरे से संलग्न भूखंड खरीदा और संयुक्त रूप से भूतल व प्रथम तल का निर्माण कराया गया। वर्ष 2014 में पीड़िता रश्मि गुप्ता अपने परिवार के साथ उसमें रहने लगी। बाद में दीपक गुप्ता और उसकी पत्नी प्रिया गुप्ता की लिखित सहमति से द्वितीय तल का निर्माण कराया गया। जिसमें 12 लाख रुपए खर्च हुए। इसमें से आधी रकम दीपक गुप्ता द्वारा देने पर उनके हिस्से पर दीपक गुप्ता को कब्जा दे देने की सहमति बनी। लेकिन वर्ष 2018 में व्यवसाय की हिस्सेदारी बंद हो गई, लेकिन आरोप है कि दीपक गुप्ता ने धीरज की चेक बुक व व्यवसाय से संबंधित सभी दस्तावेज अपने पास रख लिए और व्यवसाय का कोई हिसाब किताब भी नहीं दिया। जब लेन-देन का हिसाब और दस्तावेज मांगे गए तो दीपक गुप्ता टालमटोल करता रहा। आरोप है कि 30 जून को शाम करीब 6 बजे जब किराएदार नहीं थे, तभी दीपक गुप्ता और उसकी पत्नी प्रिया अपने कुछ अज्ञात लोगों के साथ मकान पर पहुंचे और मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। वहां तोड़फोड़ करने लगे। किराएदार ने मना किया तो उसके साथ गाली गलौज और मारपीट की। आरोप है कि 10 जुलाई को जब पीड़िता के घर पर कोई नहीं था, तभी दीपक गुप्ता और उसकी पत्नी प्रिया गुप्ता वहां पहुंची और रश्मि गुप्ता के रहने वाले द्वितीय तल पर तोड़ फोड़कर 25 हजार रुपये और दस्तावेज सहित कई मशीनें उठा ले गए। साथ ही घर के खिड़की दरवाजे भी तोड़कर जबरदस्ती कब्जा कर लिया। बाद में जब विरोध किया गया तो दीपक और प्रिया ने पीड़िता व उसके पति के साथ गाली गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी। फिलहाल बंथरा पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

About admin

Check Also

एच टी लाइन टूटकर गिरने से सात घरों में दौड़ा करंट… तीस से अधिक लोग झुलसे.. हड़कंप…

 Jdnews Vision… कन्नौज : : यहां  से बड़ी खबर सामने आई है, जहां छतों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *