Breaking News

कैंटीन संचालक की हत्या में शामिल 10 आरोपी गिरफ्तार ***

*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
०50 हजार में दी थी योगेश को हत्या की सुपारी, 10 हजार एडवांस व  तीन हजार खाने पीने का दिया था नकद०००
गोसाईंगंज/लखनऊ: :  सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में बीते 26 जुलाई की रात हुई कैंटीन संचालक की पीट-पीट कर हत्या के मामले में फरार चल रहे 10 आरोपियों को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
हत्या में शामिल मुख्य आरोपिता ललिता कोरी को पुलिस ने शनिवार को ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। उसी की निशानदेही पर रविवार को हत्या में शामिल अन्य दस आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपिता ललिता कोरी उर्फ स्वाति ने 50 हजार में हत्या की सुपारी दी थी। जिसके लिए दस हजार एसवांस व तीन हजार खाने पीने के लिए दिया था। पुलिस के मुताबिक ललिता की निशान देही पर हत्या में शामिल ग्राम करंडा जिला गाजीपुर हालपता खरगापुर थाना जानकीपुरम लखनऊ निवासी योगेश रस्तोगी, ग्राम कमीजीतपुर जिला गाजीपुर हाल पता उपरोक्त निवासी रविकांत उर्फ रवि यादव, ग्राम खुलासपुर जनपद गाजीपुर हालपता उपरोक्त निवासी आकाश यादव, ग्राम रायपुर थाना मड़ियांव जनपद लखनऊ निवासी शैलेन्द्र रावत, महर्षि नगर कालोनी थाना मड़ियांव लखनऊ निवासी मोहित पांडेय , ग्राम अमोल कल्ली पश्चिम थाना पीजीआई निवासी कुँवर रावत, कल्लीपुरब पीजीआई निवासी शनि उर्फ सौरभ रावत, एकता नगर पीजीआई निवासी आशू पासी, कल्ली पश्चिम में कबाड़ी की दुकाम पर रहने वाला मानक उर्फ शिवम कश्यप, कल्ली पश्चिम थाना पीजीआई निवासी मयंक उर्फ राजा भैया को सर्विलांस टीम की मदद से लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार  किया गया।
इंस्पेक्टर अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक राजेश तिवारी व आरोपित ललिता कोरी उर्फ स्वाति निवासी ग्राम जगन्नाथपुर थाना लंभुआ जिला सुलतानपुर हाल पता वृंदावन योजना के साथ साझे में काम करते थे। किसी बात को लेकर आपस मे झगड़ा हुआ तो राजेश ने अपनी दुकान अलग कर ली। उन्होंने बताया कि ग्राहकों को अपनी तरफ बुलाने को लेकर दोनों में अक्सर कहा सुनी होती थी। ललिता मृतक से रंजिश रखने लगी थी कई बार ललिता ने राजेश को फोन पर धमकी भी दी थी।
पुलिस के मुताबिक ललिता ने राजेश को मारने के लिए अपने परिचित योगेश को सुपारी दी थी।
इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सर्विलांस टीम की मदद से व मुख्य आरोपित महिला ललिता कोरी उर्फ स्वाति की निशानदेही पर हत्या में शामिल दस लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

About admin

Check Also

एच टी लाइन टूटकर गिरने से सात घरों में दौड़ा करंट… तीस से अधिक लोग झुलसे.. हड़कंप…

 Jdnews Vision… कन्नौज : : यहां  से बड़ी खबर सामने आई है, जहां छतों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *