Breaking News

खुशी फॉउण्डेशन व मैक्स हॉस्पिटल के तत्वावधान में दो दिवसीय निःशुल्क मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

***जेडीन्यूज़ विज़न ***

०गोमती नगर स्थित विश्व संवाद केंद्र एवं इंदिरा नगर स्थित गुरुद्वारा पर आयोजित हुआ शिविर०००
०शिविर में जर्मन होम्योपैथिक क्लिनिक, गणेश मार्केट व्यापार मंडल एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ(भाजपा) ने विशेष योगदान दिया०००

लखनऊ : : आज की भाग दौड़ भरी जिन्दगी और बदलती जीवन शैली के चलते कम उम्र में ही लोग कई तरह की बीमारियों के शिकार हो रहे हैं । ह्रदय रोग व उच्च रक्तचाप की गिरफ्त में अब लोग 30 साल की उम्र में ही आने लगे हैं, इन्ही सब को ध्यान में रखते हुए खुशी फॉउण्डेशन, मैक्स हॉस्पिटल, चिकित्सा प्रकोष्ठ – भारतीय जनता पार्टी महानगर लखनऊ,, गणेश मार्केट व्यापार मंडल एवं जर्मन होम्योपैथिक क्लिनिक
के तत्वावधान में निःशुल्क मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में 100 से अधिक मरीज़ों को स्वास्थ्य सम्बंधित निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श के साथ ई सी जी एवं शुगर जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई गयी। इस दौरान डॉ विनीता द्विवेदी (होम्योपैथिक स्त्री रोग विशेषज्ञ) ने आज कल की भाग दौड़ वाली ज़िन्दगी में स्वास्थ रहने के नुस्खे बताये एवं महिलाओं को तनाव मुक्त रहने का मूल मंत्र भी दिया।

इसके अलावा मैक्स हॉस्पिटल से सुधांशु मिश्रा ने बताया कि आजकल की तनाव भरी जिंदगी और बदलती लाइफ स्टाइल को देखते हुए मैक्स हॉस्पिटल ने खुशी फॉउण्डेशन के साथ यह निःशुल्क शिविर आयोजित किया है । शिविर की सफलता को देखते हुए मैक्स हॉस्पिटल एवं खुशी फॉउण्डेशन द्वारा इस तरह के और भी शिविर आयोजित किये जाएंगे।

वहीं जर्मन होम्योपैथिक क्लिनिक से वरिष्ठ चिकित्सक डॉ ऐ के त्रिपाठी ने मरीजों को निःशुल्क होम्योपैथिक दवाएं वितरित कीं एवं उनको होमियोपैथी द्वारा जटिल से जटिल रोगों के उपचार के बारे में जागरूक भी किया।

डॉक्टर यसनो (DOCTOR YESNO) की निदेशक श्रीमती ज्योति ने बताया कि खुशी फॉउण्डेशन के सहयोग से हर माह इस तरह के निःशुल्क शिविरों का आयोजन किया जाता है जिससे कि आमजन तक ज़्यादा से ज़्यादा उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच सकें और अब मैक्स हॉस्पिटल के सहयोग से इनमें और भी सुधार देखा जा सकेगा।

खुशी फॉउण्डेशन की तरफ से ऋचा द्विवेदी(सदस्य- पूर्वी मंडल, चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा) ने डॉक्टर यस/नो और मैक्स हॉस्पिटल को धन्यवाद ज्ञापित किया और उन्होंने दोनों ही संस्थानों की तरफ से भविष्य में इस तरह के और भी शिविर आयोजित करने की अपेक्षा की जिससे कि स्वस्थ उत्तर प्रदेश स्वस्थ भारत का सपना साकार हो सके।

शिविर के दौरान खुशी फॉउण्डेशन के पदाधिकारियों के अलावा जर्मन होम्योपैथिक क्लिनिक, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ- लखनऊ, गणेश मार्केट लखनऊ व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

About admin

Check Also

एच टी लाइन टूटकर गिरने से सात घरों में दौड़ा करंट… तीस से अधिक लोग झुलसे.. हड़कंप…

 Jdnews Vision… कन्नौज : : यहां  से बड़ी खबर सामने आई है, जहां छतों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *