Breaking News

भवरेश्वर मेले में चोरों के हौसले बुलंद कई श्रद्धालुओं की मोटरसाइकिले चोरी ***

** जेडीन्यूज़ विज़न **
०श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन व महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग घटना से बछरावां पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल ०००
मोहनलालगंज/ लखनऊ: : तीन जिलों में की सीमा पर स्थित भवरेश्वर धाम मे बाइक चोरी मोबाइल फोन व चेन स्नेचिंग की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही है।जिसके चलते आने वाले श्रद्धालुओं ने नाराजगी व्यक्त की  है। सावन मास के चौथे सोमवार को भी चार बाइक सहित कई शिवभक्तों के मोबाइल पर्स चोर उड़ा ले गये वही कई महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग की घटनाएं भी घटी । लखनऊ रायबरेली उन्नाव की सीमा पर स्थित भँवरेश्वर महादेव धाम दर्शन करने गए युवक की बाइक मंदिर परिसर से चोरी हो गई पीड़ित ने काफी खोजबीन की  लेकिन बाईक का कुछ पता नहीं चल सका जिसके बाद पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत बछरावां पुलिस से की।
निगोहा थाना क्षेत्र के उतरावां का मजरा पड़रिया गांव निवासी मनीष कुमार ने बताया कि सोमवार को अपने साथी प्रदीप के साथ भँवरेश्वर महादेव मंदिर दर्शन करने गया हुआ था जहां मंदिर परिसर के पास
वह अपनी बाइक सुपर स्पेलनडर न0 यूपी 32 ्यक्र  3393 खड़ी कर दर्शन करने गया जब वह वापस लौटा तो उसकी बाइक मौके से गायब थी इधर-उधर खोजबीन की लेकिन बाइक का कुछ पता नही चल सका।
जिसके बाद पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत बछरावां पुलिस से की ज्ञात हो कि निगोहंा क्षेत्र के सुदौली स्थित भवरेश्वर धाम में सावन मास में हर सोमवार को लाखों श्रद्धालु भगवान शिव पर जलाभिषेक करने दूरदराज से आते हैं श्रद्धालुओं ने बताया कि मेले में बने अवैध स्टैंडों पर दर्शनार्थियों को स्टैंड कर्मी लाठी डंडे से धमका कर जबरिया वाहनों को जमा कराने का प्रयास करते हैं जो भी गाड़ी नही जमा करता है उसकी गाड़ी चोरी हो जाती है। जानकारी के मुताबिक 24 जुलाई को भी की बाइक संख्या यूपी 32 रू ष्ठ 3093 चोरी हुई तीन जनपदों की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में लगी होने के बाद भी भवरेश्वर मेले में चोरों के हौसले बुलंद हैं। श्रद्धालुओं का आरोप है कि पुलिस अवैध वसूली में लगी रहती है। मेले में बनी अस्थायी बछरावां थाने की चौकी पर कोई सुनवाई भी नही होती है उल्टे पुलिस पीड़ितों को बेवजह परेशान करती है। जबकि मेला क्षेत्र की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी बछरावां थाने की रहती जबकि सई नदी के पार उन्नाव जनपद से आने वाले श्रद्धालुओं की मौरावां व लखनऊ की ओर से आने वाले शिवभक्तों की जिम्मेदारी निगोहा थाने की रहती है।भारी भरकम पुलिस बल की तैनाती के बावजूद भी मेले में चोरों का गिरोह सक्रिय होने से हर सोमवार को चोरी की घटनाएं हो रही है अभी सावन मास में क्रमश: 4 सोमवार बाकी है अब देखना है कि पुलिस इस गिरोह का पर्दाफाश करने में सफल होती है या नही।

About admin

Check Also

एच टी लाइन टूटकर गिरने से सात घरों में दौड़ा करंट… तीस से अधिक लोग झुलसे.. हड़कंप…

 Jdnews Vision… कन्नौज : : यहां  से बड़ी खबर सामने आई है, जहां छतों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *