*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
०मासूम समेत दो घायल, मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी०००
लखनऊ : : बिजनौर के जालिम खेड़ा निवासी सुनील यादव ने गांव के ही कैलाश यादव और उसके बेटे पुष्पेंद्र यादव व दीपू यादव पर दरवाजे के सामने दीवार खड़ी करने का विरोध करने पर लोहे के रॉड और कुल्हाड़ी से हमला कर एक मासूम सहित दो लोगों को घायल करने का आरोप लगाया है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। सुनील यादव का कहना है कि बुधवार सुबह गांव के ही कैलाश यादव उसका बेटा पुष्पेंद्र और दीपू उसके दरवाजे के सामने दीवार खड़ी कर रहे थे। जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो तीनों ने मिलकर उसके ऊपर लोहे के रॉड और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे पीड़ित सुनील की पत्नी सुनीता यादव को कुल्हाड़ी लगने से वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गई। साथ ही सुनील का 8 वर्षीय बेटा अंश यादव भी जख्मी हो गया। आरोप है कि बाद में तीनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। फिलहाल सुनील की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।