*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
विशाखापट्टनम : : सिम्हाचलम देवस्थानम द्वारा इस महीने की 23 तारीख को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर श्री वराहालक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी चंदन उत्सव को आयोजित किया जाएगा! इस सिलसिले में नगर पुलिस आयुक्त डॉ त्रिविक्रम वर्मा एसीपी नरसिंहामूर्ति एसीपी ट्रैफिक भीमा राव कार्यकारी अभियंता श्रीनिवासराजू देवस्थानम के कार्य निर्वहन अधिकारी रामबाबू के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे! सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से विचार विमर्श किया गया! इस कार्यक्रम में देवस्थानम ट्रस्ट बोर्ड के सदस्य घंटला श्रीनूबाबू भी उपस्थित रहे!