Breaking News

2024 की लोकसभा आम चुनाव में एक बार फिर बजेगा पीएम नरेंद्र मोदी का डंका ***

***जनोदय न्यूज़ विज़न***
(के वी शर्मा वरिष्ठ पत्रकार)
विशाखापट्टनम:  : सूत्रों के हवाले से पता चला कि देश के अधिकतर विपक्षी पार्टियां आने वाले 2024  आम चुनाव के लिए आपसी एकता को लेकर सभी दलों के साथ बैठक कर रहे हैं! ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी  सभी पार्टियों को लेकर एक मंच पर लाने के लिए प्रयास कर रही है! अब तो फिर नीतीश कुमार तेजस्वी यादव कांग्रेस पार्टी के मलिकार्जुन खरगे के साथ बैठक हुई है! लेकिन पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री   सुश्री ममता बनर्जी एवं केसीआर से अभी तक कोई समाचार नहीं मिला है!
 किसी भी हालात में 2024 के आम चुनाव में हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एक बार फिर प्रधानमंत्री के रूप में डंका बजाएंगे! सारी विपक्षियों पाटिया एक हो जाए लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ेगा! विपक्षी पार्टियों में एकता की कमी है! अखिलेश यादव एवं मायावती के साथ कांग्रेश पार्टी को लेकर सहमत नहीं  बनेगा!
  2019 के आम चुनाव से भी अधिक सीटें  भारतीय जनता पार्टी को हासिल होगी! एवं प्रधानमंत्री के तौर पर श्री नरेंद्र मोदी जी  का बनना लगभग तय है! उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश पूर्वोत्तर राज्यों हिमाचल राजस्थान बिहार महाराष्ट्र के अलावा अन्य राज्यों से भारतीय जनता पार्टी को 90% सीट  हासिल होगी!

About admin

Check Also

बड़ा नया अर्थ

बड़ा नया अर्थ …… *जी किशन रेड्डी* हैदराबाद में अभिनेता अल्लू अर्जुन के आवास पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *