Breaking News

अलीगढ़ : : सासनी- नानऊ मार्ग” को डबल लेन/ फोर लेन कर नवनिर्मित कराने के संबंध में कम्युनिस्ट पार्टी ने एक महत्वपूर्ण पत्र लिखा ***

***जेडीन्यूज़ विज़न ***

अलीगढ़: : डा॰ गिरीश, सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने श्री जितिन प्रसाद, मंत्री, लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश को अलीगढ़ और हाथरस जनपदों की सीमा से गुजरने वाले “सासनी- नानऊ मार्ग” की उपयोगिता को देखते हुये उसे डबल लेन/ फोर लेन कर नवनिर्मित कराने के संबंध में एक महत्वपूर्ण पत्र लिखा है। E-mail. द्वारा भेजे गये पत्र की प्रतियाँ अलीगढ़ के सांसद श्री सतीश गौतम, हाथरस के सांसद श्री राजवीर दिलेर, छर्रा के विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह एवं हाथरस की विधायक श्रीमती अंजुला महौर को भी भेजी गई हैं।

लोक निर्माण मंत्री श्री जितिन प्रसाद को लिखे पत्र में डा॰ गिरीश ने कहा है कि जनपद- हाथरस के कस्बा सासनी स्थित ऐतिहासिक किले से शुरू होने वाला लगभग 19 किलो मीटर लंबा यह सासनी- नानऊ मार्ग अलीगढ़ जनपद के पुल- नानऊ के पास राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या- 91 ( जी॰ टी॰ रोड ), से जुड़ता है। इसका लगभग आधा भाग अलीगढ़ तथा आधा हाथरस लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत पड़ता है।

जी॰ टी॰ रोड को पुल नानऊ पर लंबबत पार करता हुआ यह मार्ग छर्रा, दादों, सांकरा- पुल पार कर बदायूं बरेली नैनीताल पिथौरागढ़ होते हुये हिमालय के स्ट्रैटेजिक “नामा पास” से जुड़ता है। इधर सासनी से हाथरस तथा हाथरस से मथुरा और आगरा के माध्यम से यह मध्य और दक्षिण भारत को जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों से जुड़ सकता है।

यदि मात्र 19 किमी लंबे इस मार्ग को डबल या फोर लेन कर सासनी पर बायपास देकर हाथरस- अलीगढ़ मार्ग से जोड़ दिया जाता है तो यह कन्याकुमारी से हिमालय के नामा पास को जोड़ने वाले एक सबसे सीधे मार्ग का हिस्सा होगा।

इससे समूचे देश के पर्यटन को लाभ तो मिलेगा ही क्षेत्रीय क्रषी एवं उद्योग के विकास की अपार संभावनाएं पैदा हो जायेंगी। इस क्षेत्र में पैदा होने वाले उच्चकोटि के अमरूद, आम, बेर आदि फल और ताजा सब्जियां उत्तर और दक्षिण तक शीघ्र सुगमता से पहुँच सकेंगे। क्रषी- आधारित अनेक उद्यम खुलेंगे जिनसे हजारों नौजवानों को रोजगार प्राप्त होगा। ताज त्रिपेजियम जोन से बाहर होने के कारण यहाँ कई ईंट भट्टे संचालित हैं और निर्माण उद्योग में योगदान कर रहे हैं।

अफसोस है कि अभी तक इस छोटे मगर अति महत्वपूर्ण मार्ग पर न तो शासन- प्रशासन की नजर पड़ी, न ही जनप्रतिनिधियों ने इस पर ध्यान दिया। आज अत्यंत जीर्ण- शीर्ण हालत में होने के कारण यह मार्ग क्षेत्रीय जनता के लिये मुसीबत बना हुआ है। अतएव उनमें गुस्सा भी है।

अतएव जनहित में आपसे अनुरोध है कि सासनी- नानऊ मार्ग को डबल अथवा फोर लेन घोषित करने और इसका नवनिर्माण कराने के आदेश शीघ्र पारित करें। साथ ही सासनी के बाहर से बाईपास बना कर अलीगढ़- हाथरस- आगरा मार्ग से जोड़ने का कष्ट करें, पत्र में मांग की गयी है।

लोक निर्माण मंत्री से पुनः कहा गया है कि आपको यह पत्र क्षेत्रीय जनता की मांग और आकांक्षा को ध्यान में रखते हुये लिखा जारहा है, अतएव आपसे शीघ्र संज्ञान लेने की उम्मीद की जारही है। द्रढ़ विश्वास है संदर्भित प्रकरण में शीघ्र समुचित कार्यवाही करेंगे।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

About admin

Check Also

एच टी लाइन टूटकर गिरने से सात घरों में दौड़ा करंट… तीस से अधिक लोग झुलसे.. हड़कंप…

 Jdnews Vision… कन्नौज : : यहां  से बड़ी खबर सामने आई है, जहां छतों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *