Breaking News

20 दिन बाद भी चोरों तक नहीं पहुंच सकी पुलिस ***

***जेडीन्यूज़ विज़न ***

सुशांत गोल्फ सिटी के खुर्दही बाजार में एटीएम लूट का मामला०००

बीते तीन अप्रैल की रात चोरों ने गैस कटर से एटीएम बॉक्स काट कर चोरी किये थे 39.56 लाख०००

चोरो को पकड़ने के लिए पांच टीमों का हुआ था गठन, लेकिन एक भी चोर नहीं आया गिरफ्त में०००

पुलिस को शक बिहार से जुड़े है चोरों के तार०००

लखनऊ : :  सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के खुर्दही बाजार में लगे एसबीआई के एटीएम का बॉक्स गैस कटर से काटकर अज्ञात चोरों द्वारा 39.56 लाख रुपये चोरी होने के बीस दिन बीत चुके है लेकिन पुलिस अब भी खाली हाथ है। पुलिस की मदद न सीसीटीवी कर पाए न सर्विलांस टीम कर पाई। जिसके कारण चोरी की घटना के 20 दिन बाद भी चोरों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि एटीएम में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरो के तार प्रदेश के कई कई जिलों व विहार राज्य से जुड़े है। पुलिस तलाश में कई जगहों पर अपना होमवर्क कर रही है।
जानकारी के मुताबिक बीते तीन अप्रैल की रात अज्ञात चोरो ने सुशांत गोल्फ सिटी के खुर्दही बाजार स्थित एसबीआई के एटीएम मशीन का बॉक्स गैस कटर मशीन से काट कर 39.56 लाख रुपये चोरी कर ले गए। पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज के अनुसार तीन चोर एटीएम बूथ पर पहुंचने के बा दबूथ कैमरे पर लगे कैमरे पर कोई कैमिकल डाल दिया जिससे वह पहचान में।न आये। पुलिस ने बताया कि जिस समय एटीएम मशीन में चोरी हो रही थी उस समय बैंक के मुंबई ऑफिस में अलार्म बजा। जिसके बाद लखनऊ बैंक सिक्योरिटी को अलर्ट करने का प्रयास किया लेकिन लखनऊ सिक्योरिटी में अलार्म व फोन बजने के बाद किसी ने नहीं उठाया। जिसके कारण चोर आराम से चोरी करके फरार हो गए। चार अप्रैल की दोपहर जब एटीएम मशीन में पैसा डालने के लिए गाड़ी आई तो पता चला कि एटीएम से छेड़खानी कर सारा पैसा निकाल लिया गया। बैंक कर्मचारियों ने इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी। मौके पर जांच करने पहुंचे आलाधिकारियो ने तत्काल चोरो को पकड़ने के लिए पांच टीमें गठित कर तलाश शुरू कर दी।
सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने सर्विलांस टीम के साथ शक के आधार पर कई जिलों में चोरों को पकड़ने के लिए छापमारी की। लेकिन चोरों तक नहीं पहुंच सकी।

बोले जिम्मेदार०००
सुशांत गोल्फ सिटी के खुर्दही बाजार में एटीएम में चोरी के मामले में चोरो की तलाश में पुलिस लगी है। विहार राज्य के किसी गैंग का हाथ होने की उम्मीद है। पुलिस अपना होमवर्क कर रही है। जल्द ही खुलासा होने की उम्मीद है।
शशांक सिंह
अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी

About admin

Check Also

एच टी लाइन टूटकर गिरने से सात घरों में दौड़ा करंट… तीस से अधिक लोग झुलसे.. हड़कंप…

 Jdnews Vision… कन्नौज : : यहां  से बड़ी खबर सामने आई है, जहां छतों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *