Breaking News

राष्ट्रपति का लखनऊ में आगमन कल, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ***

** जेडीन्यूज़ विज़न ***

लखनऊ : : राजधानी में 11 व 12 दिसम्बर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भ्रमण व प्रवास कार्यक्रम प्रस्तावित है।

कार्यक्रम के दृष्टिगत अचूक सुरक्षा व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में लखनऊ पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इन्तजाम सुनिश्चित किये गये हैं। कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कुल 10 पुलिस अधीक्षक, 16 अपर पुलिस अधीक्षक, 34 पुलिस उपाधीक्षक, 46 प्रभारी निरीक्षक व अतिरिक्त निरीक्षक, 465 उपनिरीक्षक, 48 महिला उपनिरीक्षक, 340 मुख्य आरक्षी, 1170 आरक्षी, 06 कम्पनी पीएसी, 12 यातायात निरीक्षक, 120 उपनिरीक्षक यातायात 150 मुख्य आरक्षी यातायात व 350 आरक्षी यातायात पुलिस की तैनाती की जा रही है। इस ड्यूटी के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा 6 पुलिस अधीक्षक, 10 अपर पुलिस अधीक्षक, 15 पुलिस उपाधीक्षक, 25 निरीक्षक, 200 उपनिरीक्षक, 25 महिला उपनिरीक्षक, 150 मुख्य आरक्षी, 400 आरक्षी, छह कम्पनी पीएसी, यातायात पुलिस के 6 निरीक्षक, 40 उपनिरीक्षक, 50 मुख्य आरक्षी, 150 आरक्षी व दो टीम एटीएस उपलब्ध कराये गये हैं, जिन्हे महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त छह कम्पनी पीएसी एवं एक कम्पनी अर्द्धसैनिक बल भी तैनात की जा रही है। एनएसजी द्वारा एण्टी ड्रोन टीम भी उपलब्ध करायी जा रही है जो ड्रोन के सम्भावित खतरे पर कार्रवाई करेगी। राष्ट्रपति के उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान अचूक सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत डिवाइन हार्ट एंड मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल व इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान को 11 व 12 दिसम्बर दो दिवस के लिये ड्रोन आदि के लिये नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया जा रहा है। जहां कोई भी वस्तु ड्रोन उड़ाना बिना अनुमति के प्रतिबन्धित होगा। ट्रैफिक प्लान अलग से निर्गत किया जायेगा।

०छोटे वाहनों का डायवर्जन व्यवस्था०००

राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर सुबह दस बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक इस प्रकार रहेगी यातायात व्यवस्था। अमौसी वीआईपी मोड़ से आने वाला सामान्य यातायात अमौसी एयरपोर्ट (बैरियर) तिराहे से अमौसी वीआईपी गेट की ओर नही जा सकेंगे, बल्कि यह अमौसी एयरपोर्ट (बैरियर) तिराहे से दाहिने इण्टर नेशनल व डोमेस्टिक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड से शहीद पथ पर सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पुरानी चुंगी तिराहा, पिकेडली तिराहा, बाराबिरवा चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।रायबरेली रोड तेलीबाग चौराहा की तरफ से आने वाला सामान्य यातायात शहीद पथ पर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात तेलीबाग चौराहा/पीजीआई तिराहा, मोहनलालगंज कस्बा तिराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

8सुल्तानपुर रोड से आने वाला सामान्य यातायात शहीद पथ पर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात अर्जुनगंज बाजार, कैण्ट होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा। चिनहट तिराहा की तरफ से आने वाला सामान्य यातायात कठौता चौराहा व तखवा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात चिनहट तिराहे से सीधे न्यू हाईकोर्ट मोड़ व पॉलीटेक्निक चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा। कमता तिराहे से शहीद पथ पर सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात न्यू हाईकोर्ट मोड़, पॉलीटेक्निक चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

०रोडवेज व सिटी बसों का इस प्रकार रहेगा डायवर्जन०००

शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड से रोडवेज सिटी बसे शहीद पथ होते हुये रमाबाई अम्बेडकर मैदान, अहिमामऊ शहीद पथ की ओर नहीं जा सकेगे, बल्कि यह वाहन बाराबिरवा चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। उतरेठिया शहीद पथ पुल चौराहे से रोडवेज व सिटी बसे उतरेठिया चौराहा से शहीद पथ पर नही जा सकेगे, बल्कि यह वाहन पीजीआई तिराहा अथवा तेलीबाग पुल चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। सुल्तानपुर रोड की ओर से आने वाले रोडवेज व सिटी बसे अहिमामऊ चौराहा से शहीद पथ पर नही जा सकेगे, बल्कि यह वाहन कैण्ट होकर अपने गंतब्य को जा सकेगा। कमता शहीद पथ तिराहे से बसे शहीद पथ होकर नही जा सकेगा, बल्कि यह वाहन विजयीपुर अण्डरपास, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा, समतामूलक चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा। चिनहट तिराहा की तरफ से आने वाले रोडवेज व सिटी बसें कठौता चौराहा/तखवा चौराहा की तरफ नही जा सकेगा, बल्कि यह वाहन चिनहट तिराहे से सीधे न्यू हाईकोर्ट मोड़ पॉलीटेक्निक चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

०मार्ग पर किसी प्रकार के वाहन ठेले-खुमचे आदि नहीं रहेगा०००

वीआईपी आगमन के दौरान आगमन व वैकल्पिक मार्ग पर किसी प्रकार के वाहन ठेले-खुमचे आदि नहीं रहेगें। सामान्य यातायात हेतु प्रदान डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन-समान्य की चिकीत्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस द्वारा वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर- 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

About admin

Check Also

एच टी लाइन टूटकर गिरने से सात घरों में दौड़ा करंट… तीस से अधिक लोग झुलसे.. हड़कंप…

 Jdnews Vision… कन्नौज : : यहां  से बड़ी खबर सामने आई है, जहां छतों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *