Breaking News

परेहटा में विराट रूद्र महायज्ञ के लिये निकाली विशाल कलश यात्रा ***

***जेडीन्यूज़ विज़न ***
-मोहनलालगंज के परेहटा गांव के बाबा इमलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आज से विराट रूद्र महायज्ञ व दक्षिण मुखी हनुमान जी की प्राण-प्रतिष्ठा०००
  लखनऊ : :मोहनलालगंज के परेहटा गांव में स्थित प्राचीन बाबा इमलेश्वर महादेव मंदिर में विराट रूद्र महायज्ञ एवं दक्षिण मुखी हनुमान जी की मूर्ति स्थापना के लिये बुद्ववार को विशाल कलश यात्रा निकाली गयी।   ढोल,नगाड़ो,डीजे पर बज रहे भक्ति गीतो पर मंदिर परिसर से शुरू हुयी कलश यात्रा परेहटा गांव,खुजौली,धर्मावतखेड़ा,गनेशखेड़ा ,मोहनलालगंज होते हुये भवरेश्वर मंदिर पहुंची।यज्ञ सम्राट स्वामी   प्रमोदानन्द जी महाराज द्वारा मंत्रोच्चार कर सई नदी तट लर जल भरवाया गया।जिसके बाद कलश यात्रा पुन: यज्ञ स्थल पहुंची।कलश यात्रा का नेतृत्व कर रहे यज्ञ सम्राट स्वामी प्रमोदानन्द जी महाराज का खुजौली,धर्मावतखेड़ा व मोहनलालगंज कस्बे में समाजसेवी अखिलेश द्विवेदी,अजंनी मिश्रा, अनुपम मिश्रा समेत दर्जनो सनातनियों ने फूल-माला पहनाकर व पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।उस दौरान हर-हर महादेव, जय श्री राम, समेत अन्य देवताओ का जयघोष भी हुआ।यज्ञ सम्राट स्वामी प्रमोदानन्द जी महाराज ने बताया गुरूवार को यज्ञ स्थल पर कलश स्थापना के साथ ही मंडप पूजन व वैदी स्थापना की जायेगी।जिसके बाद प्रतिदिन यज्ञ में आहूति डाली जायेगी।आयोजक अजंनी मिश्रा ने बताया 18अप्रैल से 3मई तक प्रतिदिन शाम 7:30बजे से रात्रि 10:30बजे तक सत्संग होगा।27 अप्रैल से रूद्र महायज्ञ व दक्षिण मुखी हनुमान जी की मूति की प्राण प्रतिष्ठा के लिये हवन व पूजा-अर्चना होगी,3मई को हनुमान जी की मूर्ति स्थापना व पूर्णाहुति के बाद 4 मई को विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा।इस मौके पर अवधेश मिश्रा,मिथिलेश मिश्रा,छोटू तिवारी,मितू सिहं,धर्मेन्द्र सिहं,गनेश अवस्थी,रमा शुक्ला,अजय त्रिवेदी,जीतू शुक्ला, रमाकान्त मिश्रा,यदुनाथ यादव,मनोज यादव,रमेश राही, करन रावत,राधा पांडे समेत काफी संख्या में महिलाये व पुरूष मौजूद रहे।

About admin

Check Also

एच टी लाइन टूटकर गिरने से सात घरों में दौड़ा करंट… तीस से अधिक लोग झुलसे.. हड़कंप…

 Jdnews Vision… कन्नौज : : यहां  से बड़ी खबर सामने आई है, जहां छतों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *