Breaking News

बंथरा में तेंदुआ दिखने की अफवाह से मचा हड़कम्प ***

*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
-मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने जंगली बिल्ली (फिश कैट) होने की पुष्टि कर किया रेस्क्यू , जंगल में छोड़ा०००
लखनऊ : : बंथरा इलाके में गुरुवार को तेंदुआ दिखाई पड़ने की सूचना से हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इक_ा हो गई। आनन-फानन इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी गई। सूचना पाकर पहुंची वन विभाग टीम ने देखा तो वह जंगली बिल्ली (फिश कैट) निकली। फिलहाल बाद में रेस्क्यू टीम ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ कर उसे इलाके के ही कुरौनी जंगल में छोड़ दिया। बताते हैं कि बुधवार को सुबह करीब 8 बजे बंथरा में लीला खेड़ा के पास से कुछ लोग सड़क पर गुजर रहे थे। तभी उन्हें तेंदुए जैसे एक जंगली जानवर को कुछ कुत्ते दौड़ते नजर आए। कुछ देर में ही वह जानवर छेदीलाल के आम की बाग में एक पेड़ पर चढ़ गया। उसे देखते ही लोगों ने तेंदुआ समझकर शोर मचाना शुरू कर दिया। तेंदुए की खबर मिलते ही आसपास इलाके में हड़कंप मचने के साथ ही लोगों में दहशत फैल गई। कुछ देर में ही मौके पर सैकड़ों ग्रामीण इक_ा हो गए। आनन-फानन इसकी सूचना बंथरा पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस भी पेड़ पर चढ़े जानवर को देखकर तेंदुआ समझ बैठी और उसने इसकी सूचना वन विभाग अधिकारियों को दी। सूचना पाकर सरोजनीनगर वन रेंज अधिकारी शौकत उल्ला खान अपनी टीम के साथ पहुंचे। जहां उन्होंने तेंदुआ की बात से इनकार करते हुए उसे जंगली बिल्ली बताया। बाद में पर्यावरण विभाग से रेस्क्यू टीम बुलाई गई। इस टीम ने कई घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद अपराह्न करीब 1 बजे रेस्क्यू कर जंगली जानवर को पकड़ लिया और उसे इलाके के ही कुरौनी जंगल में जाकर छोड़ दिया है। सरोजनीनगर वन रेन्ज अधिकारी शौकत उल्ला खान का कहना है कि पकड़ा गया जानवर तेंदुआ नहीं, बल्कि जंगली बिल्ली (फिश कैट) है। जो ज्यादातर नदी – नालों के किनारे रहकर मछलियों का शिकार करती रहती है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि पास में मौजूद नगवा नाले के आसपास यह रहती होगी, लेकिन किसी तरह व घूमते फिरते इधर आ गई।

About admin

Check Also

लोगों में निवेश, बेहतर भविष्य का निर्माण-क्यूसीएफआई…

आरआईएनएल विशाखापत्तनम स्टील प्लाट *लोगों में निवेश, बेहतर भविष्य का निर्माण-क्यूसीएफआई विशाखापत्तनम चैप्टर द्वारा आयोजित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *